भव्य मिस्टर, तनिष्का मिस फेयरवेल
डीएवी पब्लिक स्कूल मौहल में विदाई समारोह की धूम, 12वी के छात्रों को तिलक लगाकर दी विदाई
्रकार्यालय संवाददाता-कुल्लू
डीएवी पब्लिक स्कूल मौहल कुल्लू का कक्षा बारहवीं का विदाई समारोह बैंकेट हॉल में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम 11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा 12वीं के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ 12वीं के छात्र-छात्राओं को उनके व्यक्तित्व के अनुसार टाइटल प्रदान किए। उसके पश्चात 12वीं के सभी विद्यार्थियों ने मंच पर आकर विद्यालय में प्राप्त अनुभवों को सांझा किया और मनमोहक गतिविधियां प्रस्तुत कर अपने अध्यापकों और 11वीं के सभी छात्र-छात्राओं को भावुक कर दिया। उन्होंने अध्यापकों को प्रेरणा स्रोत मानते हुए भविष्य में विद्यालय का नाम रोशन करने का वादा किया। फेयरवेल पार्टी के दौरान रैंप पर कैटवॉक, डांस, स्पीच और अपनी अदाओं के जादू से छात्रों ने सबका खूब मनोरंजन किया। 12वीं के विद्यार्थियों ने अद्भुत विदाई समारोह हेतु धन्यवाद किया।
विदाई समारोह में मिस्टर फेयरवेल भव्य और मिस फेयरवेल तनिष्का, मिस्टर पर्सनलिटी रितिक, मिस पर्सनलिटी सृष्टि, मिस्टर टैलेंटिड आदित्य ठाकुर और मिस टैलेंटिड अंजली, मिस्टर कांफिडेंट अभय शर्मा और मिस कं$िफडेंट नैंसी, मिस्टर शो स्टॉपर सक्षम और मिस शो स्टॉपर यांकी रहे। इसके अतिरिक्त मिस्टर डीएवी विनीत और मिस डीएवी डाडेन रही। इसके अतिरिक्त विज्ञान संकाय से मीनल, वाणिज्य संकाय से समीक्षा, कला संकाय से दिव्यांश बोध को कक्षा में पूरे साल शत- प्रतिशत उपस्थिति हेतु ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या अंशु सूद ने चुने विद्यार्थियों को सैस पहनाकर व उपहार देकर बधाई दी। सभी 12वीं के विद्यार्थियों को विद्यालय की प्रधानाचार्या की ओर से यादगार उपहार दिए गए और विद्यार्थियों को आगे बढऩे के लिए प्रेरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अविस्मरणीय विदाई दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App