युवाओं के लिए खुशखबरी, लंबित 6 पोस्ट कोड का रिजल्ट जारी होगा, 10 मार्च से बजट सत्र

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—शिमला
Himachal Cabinet Decision: हिमाचल प्रदेश का बजट सत्र फाइनल हो गया है। दस मार्च से 28 मार्च तक बजट सेशन चलेगा। इस दौरान कुल 15 बैठकें होंगी और सीएम सुक्खू 17 मार्च को बजट पेश करेंगे। यह फैसला शनिवार को मंत्रिमंडल की बैठक में लिया गया। जानकारी के अनुसार राज्य सचिवालय शिमला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल की बैठक हुई, जिसमें कई बड़े फैसले लिए गए।
बजट सत्र के लिए 10 मार्च को राज्यपाल का अभिभाषण होगा और फिर 13 मार्च को सीएम चर्चा का जवाब देंगे। इसके अलावा मंत्रिममंडल की बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। मंत्रिमंडल ने छह पोस्ट कोड्स के लंबित परिणामों को जारी करने की मंजूरी दे दी है। इसके तहत कुल 699 पद शामिल हैं। इन पोस्ट कोड में मार्केट सुपरिवाइजर पोस्ट कोड-977, फायरमैन पोस्ट कोड-916, ड्राइंग मास्टर पोस्ट कोड-980, एचपी सचिवालय क्लर्क पोस्ट कोड-962, बिजली बोर्ड लाइनमैन पोस्ट कोड-971 और स्टेनो टाइपिस्ट पोस्ट कोड-928 शामिल हैं।
Himachal Cabinet Decision
तहसीलदार के 13 पद
मंत्रिमंडल ने तहसीलदार ग्रेड-1 के 13 पद सीधी भर्ती से लोकसेवा आयोग के माध्यम से भरने की मंजूरी दी गई। नेरवा में दमकल चौकी खोलने की मंजूरी दी गई। उच्च शिक्षा के लिए बाहर जाने वाले डॉक्टरों को पूरा वेतन दिया जाएगा। पुलिस थानों व पुलिस चौकियों का स्टाफ की दृष्टि से युक्तिकरण किया जाएगा। थानों को पांच श्रेणियों में बांटा जाएगा। इसके अलावा कैबिनेट ने पुलिस चौकी संजौली को पुलिस थाना बनाने की स्वीकृति दी। साथ ही इसके लिए विभिन्न श्रेणियों के 14 पद सृजित कर भरने की मंजूरी दी। कांगड़ा में जल शक्ति मंडल खोलने, श्रीनयनादेवी के जकातखाना में जल शक्ति विभाग का उपमंडल खोलने की मंजूरी दी। योजना विभाग में एआरओ के दो पद स्वीकृत किए हैं। संयुक्त निदेशक के भर्ती एवं पदोन्नति नियम में संशोधन की मंजूरी दी। ट्रेजरी विभाग में ट्रेजरी अधिकारी के तीन पद लोक सेवा आयोग से भरने की स्वीकृति दी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App