नेशनल गेम्स में हिमाचल का डंका

By: Feb 9th, 2025 9:45 pm

महिला हैंडबॉल टीम क्वार्टर फाइनल में

दिव्य हिमाचल ब्यूरो— बिलासपुर

हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने 38वें नेशनल गेम्स में इतिहास रचते हुए अपने पूल के तीनों मैच एकतरफा मुकाबले में जीतकर क्वाटर फाईनल में प्रवेश किया। हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव राजेश भंडारी ने यह जानकारी दी।उन्होंने बताया कि हिमाचल की महिला हैंडबॉल टीम ने अपने पूल के तीसरा मैच में राजस्थान की टीम को 42-14 अंक से पराजित किया। हिमाचल की तरफ से मेनिका पाल ने छह, गुलशन ने चार, जागृति ने दो, भावना शर्मा ने आठ, शालिनी ठाकुर ने पांच और मिताली शर्मा ने चार गोल किए। हिमाचल का क्वार्टर फाइनल मैच 11 फरवरी को खेला जाएगा। हिमाचल की जीत पर ओलंपिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर, सह सचिव डीडी तनवर, कोच स्नेहलता, मनोज ठाकुर, मैनेजर परवीन दुबे, सुशील, मुनीश राणा, चंदन, कांता पराशर, रणदीप, दीपक ठाकुर, कर्ण चंदेल और जगदीश ठाकुर ने खुशी जाहिर की है।

पुरुष नेटबॉल टीम ने जीता ब्रॉन्ज

कार्यालय संवाददाता-मंडी

उत्तराखंड के देहरादून में चल रही 38वीं नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश की पुरुष नेटबॉल टीम ने कांस्य पदक जीता। पहली बार नेटबॉल खेल में हिमाचल ने कांस्य पदक जीतने पर खेल अधिकारियों, नेटबॉल संघ के पदाधिकारियों व खिलाडिय़ों में उत्सव जैसा माहौल है। नेशनल गेम्स में डीओसी एवं हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के महासचिव अशोक कुमार आनंद ने बताया कि राष्ट्रीय खेलों में देश की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमों ने भाग लिया है। इनमें से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, केरल और मेजबान उत्तराखंड की टीम सेमीफाइनल में पहुंची। सेमीफाइनल में मेजबान उत्तराखंड ने हिमाचल की टीम को 57-45 के अंतर से हराकर फाइनल में पहुंचने से रोक दिया। इससे हिमाचल प्रदेश की टीम तीसरे स्थान पर रही है और प्रदेश को कांस्य पदक दिलाया है। हिमाचल की टीम के खिलाडिय़ों ने पूरे तालमेल से साथ प्रत्येक मैच में प्रदर्शन करके हिमाचल का नेटबॉल खेल में लोहा मनवाया है। हिमाचल प्रदेश नेटबॉल संघ के अध्यक्ष एवं एथलेटिक्स के अंतरराष्ट्रीय कोच भूपिंद्र सिंह ठाकुर का कहना है कि बिना सरकारी सुविधाओं से हिमाचल जैसे राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शन करना कठिन कार्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App