सलौण मौंडल में जला मकान

By: Feb 6th, 2025 12:54 am

आग से तूड़ी, घास के 100 गठ्ठे, टोका मशीन औैर गौशला राख
स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
थाना घुमारवीं के तहत पडऩे वाले हरलोग के गांव सलौण मौंडल में एक रिहायशी मकान व गौशाला में अचानक आग लग गई। आग से मकान की ऊपर वाली मंजिल तथा गौशाला में रखा सामान जलकर राख हो गया। आग पर स्थानीय लोगों व फायर बिग्रेड के कर्मियों ने काबू पाया। लेकिन, जब तक आग पर काबू पाया जाता, तब तक लाखों रूपये का सामान जलकर राख हो गया। आग से करीब दो लाख रूपये के नुकसान का अनुमान है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग से 10 क्विंटल तूड़ी, घास के 100 गठ्ठे, आटा चक्की, टोका मशीन, दो सिलिंग फैन, दो बैड़, दरवाजे के पल्ले तथा इमारती लकड़ी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गया। सलौण मौंडल के मंगलवार देर शाम सोहन लाल के मकान तथा गौशाला में अचानक आग भडक़ गई।

आग से रिहायशी मकान के ऊपर वाली मंजिल के कमरे तथा गौशाला को नुकसान पहुंचा है। आग की लपटों को देखकर वहां पर लोग एकत्रित हो गये। इसकी सूचना फायर बिग्रेड व थाना घुमारवीं को दी। स्थानीय लोगों ने पानी की टंकी से पानी की बाल्टियां लेकर आग पर काबू पाया। बाद में सूचना पाकर मौके पर पहुंचे फायर बिग्रेड के कर्मियों ने स्थानीय लोगों की सहायता से आग पर काबू पाया। आग से पीडि़त परिवार को करीब दो लाख रूपये के नुकसान का अनुमान है। उधर, पुलिस ने भी मौके पर पहुंचकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App