HP News: घाटे के और 40 रूट सरेंडर, परिवहन विभाग ने निजी ऑपरेटरों से मांगे आवेदन, यह है लास्ट डेट

By: Feb 6th, 2025 8:15 pm

3 मार्च तक मांगे निजी बस ऑपरेटरों से आवेदन

पहले 84 रूटों का हो चुका है आबंटन मगर अब तक नहीं चली बस

चीफ रिपोर्टर- शिमला

हिमाचल पथ परिवहन निगम के घाटे के 40 और रूट सरेंडर हो गए हैं। एचआरटीसी ने अपनी इस सूची को संशोधित करके परिवहन विभाग को भेजा था और परिवहन विभाग ने इसे अधिसूचित कर दिया है। बस 3 मार्च तक परिवहन विभाग ने इसपर निजी ऑपरेटरों से आवेदन मांगे हैं। इससे पहले परिवहन विभाग 84 रूट आबंटित कर चुका है। हालांकि उनपर अभी तक बसें नहीं चली हैं और मार्च महीने तक का उनके पास समय है। मगर एचआरटीसी लगातार अपने घाटे वाले रूट सरेंडर करता जा रहा है और यह सिलसिला अभी जारी है। अलग-अलग आरटीओ के तहत यह रूट आते हैं जिनके लिए अब आवेदन मांग लिए गए हैंं। देखना होगा कि कितने लोग इनपर आवेदन करते हैं। फिलहाल जब तक निजी बसों के लिए इन रूटों को आबंटित नहीं कर दिया जाता तब तक एचआरटीसी इनपर अपनी सेवाएं देता रहेगा। अभी परिवहन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए इच्छुक लोगों से आवेदन मांगे गए हंै। आवेदनकर्ता 3 मार्च तक परिवहन विभाग की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में इसका आबंटन किया जाएगा। परिवहन निदेशक डीसी नेगी ने बताया कि यह रूट केवल बोनाफाइड हिमाचली को ही दिए जाएंगे यानि बाहरी राज्य का कोई अन्य व्यक्ति इन रूटों को नहीं ले सकता। प्रदेश के युवाओं को स्वरोजगार मिले इसके लिए यह शर्त रखी गई है। परिवहन निदेशक ने कहा कि आवेदन करने से पहले आवेदनकर्ता रूट का अच्छे से निरीक्षण कर लें। यदि उनकी कोई शंका है तो वह इसके स्पष्टीकरण के लिए संबंधित क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कार्यालय में जाकर पूछताछ कर सकते हैं।

रूटों का आबंटन आरटीए यानि क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में होगा। एक से अधिक आवेदन आने पर रूटों का आबंटन लॉटरी या ड्रॉ ऑफ लॉट्स से किया जाएगा। हिमाचली बोनोफाइड को रूट दिए जाएंगे जिसका प्रमाण पत्र भी साथ में लगाना होगा। आवेदनकर्ता का आरटीए की बैठक में स्वयं या अधिकृत व्यक्ति का उपस्थित होना अनिवार्य रहेगा। यदि कोई बैठक में नहीं आता है तो लॉटरी में उसका नाम शामिल नहीं होगा। इसके अलावा सभी रूटों को क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण की स्वीकृति के उपरांत ही जारी किया जाएगा। जिन 40 रूटों को एचआरटीसी ने सरेंडर किया है और उनके लिए आवेदन मांगे गए हैं उनमें आरटीओ शिमला के तहत 12 रूट सरेंडर किए गए हैं वहीं रामपुर में 03, मंडी में 06, आरटीओ सोलन के अधीन 03, आरटीओ नाहन 01, आरटीओ हमीरपुर 01, आरटीओ बिलासपुर 07, आरटीओ नालागढ़ 01, आरटीओ धर्मशाला 05, आरटीओ कुल्लू के तहत एक रूट शामिल है। इस तरह से कुल 40 रूटों को अभी आबंटित किया जा रहा है। इसके बाद कुछ और रूटों को एचआरटीसी सरेंडर करेगा क्योंकि सरकार से उसे मंजूरी मिल चुकी है। 164 रूटों की एक फाइल अभी संशोधित हो रही है जिसे परिवहन विभाग ने संशोधन के लिए एचआरटीसी को भेजा है। इसमें ऐसे रूटों के नाम लिख दिए गए हैं जोकि वास्तव में नहीं हैं। कुछ रूट आधे अधूरे नामों से दिए गए हैं जिनका पता नहीं चल पा रहा है। इसलिए परिवहन विभाग ने इनका संशोधन मांगा है। यह सूची भी जल्दी ही जारी हो जाएगी ताकि इनके लिए भी आवेदन मांग लिए जाएं। सरकार ने अपने बजट में युवाओं को स्वरोजगार के लिए बस रूट परमिट देने की बात कही थी और उस दिशा में सरकार आगे बढ़ रही है।

—शकील कुरैशी


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App