HPU : हिमाचल प्रदेश विवि में इस बार इस आधार पर आबंटित होगी PHD की सीटें, आप भी जानिए

By: Feb 1st, 2025 8:18 pm

साल में दो बार होगी पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा

कार्यकारी परिषद की बैठक में भेजा जाएगा प्रस्ताव

स्टाफ रिपोर्टर-शिमला

हिमाचल प्रदेश विवि में इस बार विभिन्न विभागों के लिए अलग से पीएचडी की प्रवेश परीक्षा नहीं होगी। इस साल एचपीयू राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नियमों को अपनाएगा। यानि एनटीए द्वारा जारी नेट स्कोर के आधार पर ही एचपीयू में पीएचडी की सीटों पर प्रवेश मिलेगा। नए नियमों के अनुसार नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से साल में दो बार आयोजित की जाने वाले नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के स्कोर और साक्षात्कार के अंकों के आधार पर ही पीएचडी में प्रवेश के लिए मेरिट तैयार होगी। यूजीसी के नए रेगुलेशन अपनाने के लिए वरिष्ठ प्रोफेसर और डीन की कमेटी गठित की गई है। कमेटी रेगुलेशन और पीएचडी में प्रवेश के नियमों का प्रारूप तैयार कर रही है। विवि की एकेडमिक काउंसिल से मंजूरी मिलने के बाद इसे ईसी में रखा जाएगा। ईसी की अंतिम मंजूरी के बाद इसे विवि आर्डिनेंस में शामिल किया जाएगा।

प्रक्रिया को पूरा करने के बाद विवि जून और दिसंबर में संचालित की जाने वाली पीएचडी प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करेगा। नेट के स्कोर में से 70 अंक और साक्षात्कार के 30 अंकों में से प्राप्तांक की मेरिट आधार पर पीएचडी में प्रवेश मिलेगा। एचपीयू अभी तक पुराने पैटर्न पर पीएचडी में प्रवेश परीक्षा आधार और एक बार राष्ट्रीय स्तर की स्कॉलरशिप परीक्षा पास विद्यार्थियों को मेरिट आधार पर प्रवेश देता रहा है। राष्ट्रीय स्तर की नेट परीक्षा के आधार पर अभ्यर्थी तीन वर्ग पात्र होंगे। इसमें पहली में नेट जेआरएफ के साथ पीएचडी में प्रवेश और सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति के पात्र होंगे। दूसरे में नेट पास बिना जेआरएफ के पीएचडी प्रवेश और सहायक आचार्य पद पर नियुक्ति के लिए पात्र होंगे। तीसरे सिर्फ पीएचडी में प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

ये सिस्टम होगा लागू

नए नियमों के अनुसार जेआरएफ को पीएचडी डिग्री रेगुलेशन के लिए तय न्यूनतम स्टैंडर्ड-रेगुलेशन-2022 के अनुसार साक्षात्कार आधार प्रवेश मिलेगा। बिना जेआरएफ के श्रेणी दो और तीन में आने वाले विद्यार्थियों के लिए नेट स्कोर में से 70 फीसदी और पीएचडी प्रवेश के लिए होने वाले इंटरव्यू में 30 फीसदी में से मिलने वाले अंकों की संयुक्त मेरिट तैयार कर प्रवेश सूची तैयार की जाएगी। श्रेणी दो और तीन में बिना जेआरएफ वाले नेट पास विद्यार्थी एक साल के पीएचडी प्रवेश के लिए पात्र होंगे।

—-सोनिया-


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App