एआई के लिए आईबीएम ने दिए टिप्स

कौशल निर्माण कार्यक्रम का किया आयोजन,बीसीए-बीटेक के लगभग 230 छात्रों ने लिए भाग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-बीबीएन
महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने आईबीएम द्वारा प्रायोजित चार दिवसीय कौशल निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बीसीए और बीटेक कायक्रमों के लगभग 230 छात्रों ने भाग लिया जिससे उन्हें उभरती प्रौद्यौगिकियों में अपने तकनीकी कौशल को बढ़ाने का एक अनूठा अवसर मिला। कार्यशाला का उद्घाटन कुलपति प्रो. डा.आरके गुप्ता, कुलाधिपति द्वारा नामित सुरेश गुप्ता, रजिस्ट्रार प्रो. डा. पंकज नांगलिया, प्रो. डा. एएन महाजन और प्रषिक्षण एवं प्लेसमैंट अधिकारी सुनील कुमार आर्य ने किया। उनके संबोधनों ने छात्रों के करियर को आकार देने में कौशल आधारित शिक्षा और उद्योग सहयोग के महत्व पर जोर दिया।
उद्घाटन समारोह के बाद वेब डेवपलपमेंट, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के विषयों पर तीन समानांतर इंटरैक्टिव कार्यशाला आयोजित की गईं। इन कार्यशालाओं का नेतृत्व आईबीएम के आधिकारिक भागीदार अनुदीप फउंडेशन के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों ने किया, जिन्होंने एक आकर्षक और इंटरैक्टिव शिक्षण प्रदान किया। प्रशिक्षकों ने आईबीएम स्किलबिल्ड प्लेटफॉर्म पर व्यावहारिक अनुप्रयोगों के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन किया, जिससे उन्हें पाठ्यक्रम पूरा करने और प्रमाणपत्र प्राप्त करने में मदद मिली। कार्यशाला के अंतिम दिन डा. अपर्णा एन महाजन ने प्रशिक्षकों को कार्यक्रम में उनके समर्पण और बहुमूल्य योगदान के लिए सम्मानित किया। उन्होंने कहा की कौशल निर्माण कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन ने छात्रों को उद्योग प्रासंगिक कौशल से लैस करने और निरंतर सीखने की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विवि की प्रतिबद्धता को साबित किया है ।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App