ICC T20 Rankings : अभिषेक शर्मा ने टी-20 रैंकिंग में लगाई लंबी छलांग, टॉप 5 में तीन भारतीय

By: Feb 5th, 2025 4:19 pm

दुबई। भारत के अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में घरेलू श्रृंखला शानदार प्रदर्शन कर नवीनतम आईसीसी पुरुष टी-20 खिलाड़ी रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाकर शीर्ष के करीब पहुंच गए हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ओर से आज जारी ताजा रैंकिंग के अनुसार मुंहई में इंग्लैड के खिलाफ पांचवें मैच में 54 गेंदों में 135 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले अभिषेक बल्लेबाजों के लिए अंतरराष्ट्रीय टी-20 रैंकिंग में 38 स्थान की छलांग के साथ शीर्ष के बेहद करीब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ट्रैविस हेड टी-20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं, लेकिन वानखेड़े में अपने रिकॉर्ड-तोड़ प्रयासों के बाद अभिषेक उनसे सिर्फ़ 26 रेटिंग पॉइंट पीछे हैं, जबकि भारत के तीन खिलाड़ी शीर्ष पांच में हैं। तिलक वर्मा तीसरे और कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें स्थान पर हैं और सभी हेड के करीब हैं, जबकि भारत के साथी हार्दिक पांड्या (पांच पायदान ऊपर चढ़कर 51वें स्थान पर) और शिवम दुबे (38 पायदान ऊपर 58वें स्थान पर) भी इंग्लैंड के खिलाफ कुछ अच्छे स्कोर के बाद टी-20आई बल्लेबाजों की रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई हैं।

वहीं अंतरराष्ट्रीय टी-20 गेंदबाजों की ताजा रैंकिंग की भी यही कहानी है, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती जोस बटलर की टीम के खिलाफ 14 विकेट और प्लेयर ऑफ द सीरीज के प्रयास के दम पर तीन पायदान ऊपर चढ़कर दूसरे स्थान पर आ गए हैं। टीम के साथी रवि बिश्नोई (चार पायदान ऊपर छठे स्थान पर) भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में पांच विकेट लेने के बाद टी-20 गेंदबाजों की सूची में ऊपर आ गए हैं। वेस्टइंडीज के स्पिनर अकील होसेन ने एक सप्ताह पहले आदिल राशिद के हाथों अपना स्थान गंवाने के बाद फिर से नंबर वन गेंदबाज का बन गए हैं।

वहीं, टेस्ट की बात की जाए तो हाल ही में टेस्ट रैंकिंग में कई ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बढ़त हासिल की है और हाल ही में गॉल में पहले टेस्ट के दौरान श्रीलंका को पारी और 242 रनों से हराने के उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने 35वें टेस्ट शतक के बाद टेस्ट बल्लेबाजों की अपडेट रैंकिंग में तीन पायदान की छलांग लगाकर पांचवां स्थान हासिल किया है, जबकि सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने इस दौरान 232 रन का अपना सर्वोच्च टेस्ट स्कोर बनाने के बाद छह पायदान की छलांग लगाकर 11वां स्थान हासिल किया है। टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन दो पायदान की छलांग लगाकर छठे स्थान पर पहुंच गए हैं और तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क गाले में अपने प्रयासों के बाद दो पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर पहुंच गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App