अगर आप भी बैंक में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं, तो इस बैंक ने मांगे हैं आवेदन

By: Feb 4th, 2025 8:32 pm

अगर आप बैंक में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने नौकरी निकाली है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर मैनेजमेंट ग्रेड स्केल-ढ्ढ पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 9 फरवरी 2025 तय की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 266 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा का आयोजन मार्च, 2025 में संभावित है।

आयुसीमा : आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 30 नवंबर, 2024 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों की जन्मतिथि 30 नवंबर, 2003 के बाद और पहली दिसंबर, 1992 के बाद की नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

योग्यता : उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या इंस्टीट्यूट से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। मेडिकल, सीए और इंजीनियरिंग कर चुके अभ्यर्थी भी भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App