बहराल में हाथियों ने गेहूं की फसल की तबाह, ट्यूबवेल को तोड़ा डाला
पीडि़त किसानों ने वन विभाग से की शिकायत, मुआवजे की उठाई मांग
कार्यालय संवाददाता-पांवटा साहिब
पांवटा साहिब के बहराल में हाथियों द्वारा गेहूं की फसल तबाह कर दी हैं, साथ ही खेतों में लगे ट्यूबवेल को भी तोड़ डाला, जिसके कारण किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वहीं, किसानों ने बताया कि हाथियों ने जहां गेहूं की कई बीघा फसल तबाह कर दी है। वहीं, एक किसान का ट्यूबवेल भी तोड़ दिया है, जिससे किसान खासे परेशान हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने इसकी शिकायत वन विभाग को भी की है। सूचना पर जायजा लेने वन विभाग के अधिकारी अमरीक सिंह मौके पर पहुंच गए हैं।
वहीं, अध्यक्ष भारतीय किसान यूनियन पांवटा साहिब ईकाई जसविंदर सिंह बिलिंग, किसान सतनाम सिंह उपप्रधान, इकबाल सिंह, गुरशरण सिंह और प्रदीप सिंह आदि किसानों ने कहा कि वह डीएफओ पांवटा साहिब से इस नुकसान के मुआवजे की मांग करते हैं और वन विभाग को चेताया है कि यदि अब जंगली जानवर किसानों की फसल या उनकी किसी भी निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाते हैं तो गांव बहराल के किसान भारतीय किसान यूनियन के सहयोग से डीएफओ ऑफिस का घेराव करेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हुए नुकसान की भरपाई नहीं की जाएगी। उधर इस बारे डीएफओ पांवटा ऐश्वर्या राज ने बताया कि उनको शिकायत मिली थी जिसको लेकर टीम को मौके पर भेजा गया है। उन्होंने बताया कि वन विभाग के पास नुकसान की भरपाई का कोई भी प्रावधान नहीं है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर नाहन डीसी कार्यालय में एक बैठक की गई थी, जिसमें जंगली जानवरों द्वारा फसल खराब होने को लेकर चर्चा की गई थी व एग्रीकल्चर विभाग द्वारा किसानों को जागरूक करने व कैंप लगाकर भारत सरकार द्वारा चलाई गई योजना के बारे में जानकरी देने की बात की गई थी।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App