पीएचडी प्रवेश के लिए इंटरव्यू चार फरवरी को
सिटी रिपोर्टर-धर्मशाला
केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश द्वारा 22 दिसंबर 2024 को आयोजित पीएचडी प्लांट साइंस की प्रवेश परीक्षा 2024 और जेआरएफ/ नेट/ एसएलइटी/ एमफिल/ एचपीकेवीएसपीपी परीक्षा में सफल उम्मीदवारों के लिए पर्सनल इंटरव्यू / वाइवा वोस चार फरवरी 2025 को निर्धारित किया गया है। इंटरव्यू का आयोजन केंद्रीय विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश, शाहपुर परिसर (सीआर-3) में सुबह 10:30 बजे से किया जाएगा। सभी उम्मीदवारों को सुबह 10 बजे तक विश्वविद्यालय परिसर में उपस्थित होने की सलाह दी जाती है।
इन दस्तावेजों को लाएं साथ
10वीं कक्षा का प्रमाणपत्र, 12वीं कक्षा का प्रमाणपत्र, स्नातक डिग्री और अंकपत्र, स्नातकोत्तर डिग्री और अंकपत्र, नेट/एसएलइटी/कोई अन्य समकक्ष प्रमाणपत्र, हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय शोध पात्रता परीक्षा 2024 प्रमाणपत्र, एमफिल. यदि लागू हो, जाति प्रमाणपत्र, यदि लागू हो, इडब्ल्यूएस प्रमाणपत्र, यदि लागू हो, पीडब्ल्यूडी प्रमाणपत्र, यदि लागू हो। इसके अलावा सभी उम्मीदवारों को अपने अनुसंधान क्षेत्र से संबंधित एक शोध प्रस्ताव / अवधारणा पत्र भी लाना होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App