गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखें

By: Feb 13th, 2025 12:12 am

शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने को घर-घर अलख जगाएंगे सेल्फ हेल्प ग्रुप

स्टाफ रिपोर्टर-घुमारवीं
घुमारवीं शहर को स्वच्छ व सुंदर रखने के लिए सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिलाएं घर-घर जाकर अलख जगाएंगी। प्रदेश सरकार की स्वच्छ शहर, समृद्ध शहर के तहत महिलाएं हर घर में जाकर सूखा कूड़ा व गीला कूड़ा को अलग-अलग रखने की विधियों से लोगों को अवगत करवाएंगी। नगर परिषद घुमारवीं में सरकार की इस योजना का शुभारंभ कर दिया है।

क्षेत्र में अधिकतर लोग गीले और सूखे कचरे को एक साथ ही लिफाफे में बांध कर फेंक देते है जिस कारण गंदगी फैलती है। योजना के अंतर्गत लोगों को जानकारी दी जाएगी कि गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखना है । सूखे कचरे को मंगलवार और शुक्रवार के दिन सफाई कर्मचारियों या कचरा उठाने वाली गाड़ी को दें। नगर परिषद द्वारा प्रत्येक वार्ड में समाधान शिविर लगाए जांएगे। सफाई व स्ट्रीट लाइट से संबंधित शिकायतों का भी निपटारा किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App