केजरीवाल, मनीष सिसोदिया चुनाव हारे, आप से खिसकी दिल्ली की सत्ता

By: Feb 8th, 2025 1:05 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो—नई दिल्ली

दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप का सफाया होता दिख रहा है, क्योंकि उसके दिग्ग्ज नेता और पार्टी संयोजग अरविंद केजरीवाल व डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया चुनाव हार गए है। हालांकि वर्तमान सीएम आतिशी मार्ले ने जीत हासिल कर ली है। नतीजों की बात करें, तो अभी तक 70 सीटों के नतीजे आ गए हैं, जिसमें 48 भाजपा और 22 आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार विजयी हुए हैं।

इसी के साथ अब दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा की सरकार बनती दिख रही है। बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जैसे शुरू हुई आप के कार्यकर्ता झंडों और बैनरों के साथ कार्यालय में पहुंच चुके थे, लेकिन जैसे ही रूझान आने शुरू हुए तो उनका उत्साह कमजोर होने लगा और धीरे-धीरे नेता कार्यालय से जाने लगे। दूसरी तरफ भाजपा के दिल्ली प्रदेश कार्यालय में उत्साह का माहौल बढ़ रहा है और वहां कार्यकर्ताओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। भाजपा कार्यकर्ता हाथों में झंडे-बैनर लेकर भाजपा और मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। ढोल-नगाड़े पहुंचना शुरू हो गए हैं। मीडिया का सुबह से ही जमावड़ा है और मंच बनाया गया है। कार्यालय के बाहर बड़ी-बड़ी स्क्रीनें लगी है जिसमें मतगणना रूझान भाजपा के तरफ आते ही कार्यकर्ता मोदी-मोदी के नारा लगा रहे हैं। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, राष्ट्रीय प्रवक्ताओं का पहुंचने का सिलसिला जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App