अवैध कब्जाधारियों का बिजली कनेक्शन काटने को लिखा पत्र

By: Feb 5th, 2025 12:10 am

परवाणू में अतिक्रमण के खिलाफ हिमुडा भी तैयार, बिजली बोर्ड को मीटर काटने के लिए कहा

अमित ठाकुर-परवाणू
परवाणू में हाईकोर्ट के निर्देशों के बाद शुरू हुई अतिक्रमण विरोधी मुहिम के बाद हडक़ंप मच गया है। ठंड के मौसम मे चलाई गई इस मुहिम का झुग्गियों में रहने वालों ने विरोध करना शुरू कर दिया है। वहीं, हिमूड़ा ने बिजली बोर्ड को झुग्गियों समेत अन्य अतिक्रमण करने वालों के बिजली के मीटर काटने की लिस्ट भेज दी है। बुधवार को हिमूडा भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। मंगलवार को नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी रहा। इस दौरान नगर परिषद सेनेटरी इंस्पेक्टर द्वारा अतिक्रमण पर दो चालान भी किए गए। हाईकोर्ट के आदेशों पर सोमवार को नगर परिषद ने परवाणू मे सडक़ों पर दुकानदारों द्वारा रखे सामान को पीछे हटाने की ड्राइव चलाई गई थी। अब हिमुडा विभाग भी बुधवार को कोर्ट के आदेशों पर परवाणू के क्षेत्रों में हुए अतिक्रमण को हटाने का अभियान चलाएगा।

इसे लेकर हिमुडा विभाग ने बिजली विभाग को पत्र लिख कर अवैध कब्जाधारियों के मीटर काटने को लिखा है। वहीं, बिजली बोर्ड का कहना है की हिमुडा विभाग मौके पर चलकर मीटर चिन्हित करे, उसे तुरंत काट दिया जाएगा। उधर, गेब्रियल रोड पर स्थित दुकानदारों ने नगर परिषद को पत्र लिख कर सडक़ की चौड़ाई एवं वास्तविक स्वरूप को स्पष्ट करने के लिए कहा है। उधर अवैध अतिक्रमण पर चलाई जा रही ड्राइव को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ परविंदर सिंह ने कहा कि हिमुडा विभाग से एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें हिमुडा विभाग ने कुछ चिन्हित स्थानों के मीटर काटने बारे कहा गया है। उन्होंने कहा कि जब हिमुडा अतिक्रमण हटाने के लिए जाएगा तो उसी दौरान बिजली विभाग के कर्मी भी उनके साथ मौजूद होंगे। इस दौरान हिमुडा विभाग जिस भी बिजली मीटर को काटने के लिए कहेगा, बिजली विभाग कर्मी उस मीटर को काट देंगे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App