केंद्रीय बजट पर हिमालयन में लाइव स्ट्रीमिंग
बीबीए और एमबीए के छात्रों को बजट के मुख्यों बिंदुओं पर बांटी जानकारी
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
जिला सिरमौर के कालाअंब स्थित हिमालयन गु्रप ऑफ प्रोफेशनल इंस्टीट्यूशन्स में बीबीए व एमबीए के छात्रों के लिए केंद्रीय बजट पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान बीबीए व एमबीए के छात्रों को यूनियन बजट 2025 के मैनेजमेंट के बारे में विस्तृत जानकारी सांझा की गई। साथ ही प्रबंधन के छात्रों को इस बारे में भी अवगत करवाया गया कि बजट घोषणा को लेकर क्या-क्या प्रक्रिया व मापदंड रहते हैं। कार्यक्रम का आयोजन हिमालयन समूह कालाअंब के मनीमेकर क्लब मेंबर विशाल, इशिका, मिताली, इशा, रेयान द्वारा फैकल्टी के सदस्य पियूष शर्मा के नेतृत्त्व में किया गया।
कार्यशाला के दौरान प्रबंधन से जुड़े शिक्षाविद, औद्योगिक एक्सपर्ट द्वारा विभिन्न प्रकार की आकर्षक जानकारियां बजट को लेकर सांझा की गई। इसके अलावा बजट की लाइव स्क्रीनिंग, पैनल डिस्कशन, बिजनेस स्टार्टअप, टैक्स व रोजगार से संबंधित जानकारियों के बारे में भी अवगत करवाया गया। इस अवसर पर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर डा. गुरविंदर पाल सिंह ने कहा कि इस तरह का प्रयास प्रबंधन के छात्रों को थ्यूरी व प्रैक्टिकल के साथ-साथ वास्तविक, आर्थिक वल्र्ड की योजनाओं के बारे में अवगत करवाएगा। साथ ही यूनियन बजट के बारे में भी छात्रों को इस तरह के कार्यक्रम से जानकारी मिलती है। बजट को लेकर आयोजित कार्यशाला की प्रबंधन के छात्रों ने सराहना की तथा कहा कि इस तरह की कार्यशाला एक बेहद ही जानकारी युक्त कार्यक्रम था। कार्यशाला का समापन प्रश्र-उत्तर के सेशन से किया गया, जिसमें विद्यार्थियों के विभिन्न तरह के प्रश्रों के जबाव विभिन्न फील्ड के एक्सपर्ट द्वारा दिए गए। जिसमें टैक्स, बिजनेस ग्रॉथ व इन्वेस्टमेंट पॉलिसी के बारे में भी चर्चा की गई। इस अवसर पर गुरविंदर पाल सिंह निदेशक हिमालयन समूह ने बताया कि हिमालयन संस्थान लगातार सभी विभागों के छात्रों के बीच इस तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App