Mahakumbh 2025: गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला, PM मोदी ने संगम में लगाई पवित्र डुबकी

By: Feb 5th, 2025 11:47 am

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाकुंभ के अवसर बुधवार को गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। पीएम मोदी आज पूर्वान्ह करीब साढ़े दस बजे प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डा पहुंचें जहां से वह हेलिकॉप्टर के जरिए अरैल स्थित डीपीएस के हेलीपैड पर उतरे। प्रधानमंत्री करीब 11.10 बजे अरैल घाट पहुंचें और वहां से वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मोटर बोट से संगम नोज पहुंचें और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच त्रिवेणी में स्नान किया। इस दौरान पीएम मोदी ने भगवा रंग के कपड़े पहने हुए थे। उनके गले और हाथ में रुद्राक्ष की माला थी।

उन्होंने स्नान के बाद सूर्य को अर्घ्य भी दिया और देश में समृद्धि शांति की कामना की। संगम स्नान के बाद पीएण मोदी प्रधानमंत्री लेटे हनुमान जी और अक्षयवट का दर्शन पूजन करेंगे। इस दौरान उनके अखाड़ों के प्रमुख और संतों से मुलाकात की संभावना है। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं।

प्रधानमंत्री इससे पहले 2019 में 24 फरवरी को कुंभ के मौके पर यहां आए थे और स्नान ध्यान के बाद उन्होने सफाई कर्मियों के पांव पखारे थे। श्री मोदी पिछले साल 13 दिसंबर को प्रयागराज आये थे और 5500 करोड़ रुपए की 167 विकास परियोजनाओ का उदघाटन किया था। इस बीच महाकुंभ में आज भी लाखों श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर स्नान किया। अधिकृत जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे तक 37 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे जिन्हे मिला कर अब तक महाकुंभ में 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App