दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक महाकुंभ 26 फरवरी 2025 तक चलेगा। इस महाकुंभ मेले में 29 जनवरी को भगदड़ मच गई थी, जिसमें 30 लोगों की मौत हो गई. वहीँ इस आयोजन में लाखों लोग पहुंच रहे हैं । ऐसे में लोगों की सुरक्षा एक बड़ी चुनौती है । खासकर छोटे-छोटे बच्चों के लिए । भीड़ के कारण महाकुंभ में बच्चों के खोने का खतरा हमेशा बना रहता है।
ऐसे में एक माता-पिता ने अपने बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए एक कमाल का ‘देसी जुगाड़’ निकाला है । जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया । खास बात यह है कि यह सेफ्टी है बेहद सरल, लेकिन शानदार है। एक पति-पत्नी अपने छोटे बच्चे को लेकर महाकुंभ मेले में पहुंचे । भारी भीड़ को देखकर उन्होंने एक स्मार्ट तरीका अपनाया। बच्चों की पीठ पर बंधे इस कागज पर बच्चे का एड्रेस और अन्य कॉन्टैक्ट डिटेल जैसी जानकारी लिखी दी। ऐसे में अगर कोई बच्चा भीड़ में खो भी जाता है, तो इस पर दी गई जानकारी के आधार पर बच्चे को उसके माता-पिता तक आसानी से पहुंचाया जा सकता है ।
हर साल महाकुंभ या अन्य बड़े धार्मिक आयोजनों में कई छोटे बच्चे भीड़ में खो जाते हैं, जिससे माता-पिता को भारी चिंता होती है। प्रशासन घोषणाएं करवाता है, बच्चों को सुरक्षा केंद्रों तक पहुंचाता है, लेकिन फिर भी यह एक बड़ी समस्या बनी रहती है। ऐसे में यह अनोखा जुगाड़ कई माता-पिता के लिए मददगार साबित हो सकता है यो कैसा लगा।