दलित MLA को बनाएं नेता प्रतिपक्ष, मालीवाल ने केजरीवाल से किया आग्रह

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (AAP) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने दिल्ली विधानसभा में किसी दलित को नेता प्रतिपक्ष बनाने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से आग्रह किया है। मालीवाल ने केजरीवाल को आज एक पत्र लिखकर कहा ‘आपको याद होगा आपने 2022 में पंजाब चुनाव के दौरान वादा किया था कि जीतने के उपरांत हम एक दलित उपमुख्यमंत्री बनाएंगे, लेकिन बहुत दुख की बात है कि तीन साल बाद भी ये वादा पूरा नहीं हुआ।’
उन्होंने कहा ‘अब जब दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करने का समय आया है तो मेरा आपसे अनुरोध है कि दिल्ली से पार्टी के दलित समाज से आने वाले एक विधायक को आप दिल्ली का नेता प्रतिपक्ष बनाएं।’
आप नेता ने कहा कि ‘एक दलित विधायक को नेता प्रतिपक्ष बनाना सिर्फ राजनीतिक निर्णय नहीं होगा बल्कि यह हमारे मूल सिद्धातों को निभाने की दिशा में एक मजबूत कदम होगा। मैं आपसे आग्रह करती हूं कि आप इस बार अपने वादे पर खरे उतरें और यह साबित करें कि आप सिर्फ बातें ही नहीं बल्कि हकीकत में भी समानता और न्याय की राजनीति करते हैं।’ उन्होंने कहा ‘पंजाब से की गई वादख़िलाफ़ी को दोहराने से बचें और इस ऐतिहासिक फ़ैसले को लें।’
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App