चिट्टे को चित करेगी मंडलगढ़ पंचायत
डोभी, शिम, डोहलूनाला, पडाछा और गोगलू के लोगों ने नशा तस्करों पर नजर रखने के लिए बनाई कमेटी, पुलिस-पंचायत से भी रहेगा संपर्क
निजी संवाददाता-नग्गर
मंडलगढ़ पंचायत के अंतर्गत डोभी, शिम, डोहलूनाला, पडाछा, गोगलू आदि गांवों के सैंकड़ों लोगों ने पंचायत भवन में जनसभा कर फैसला लिया कि चिटा बेचने औरग पीने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान मंडलगढ़ पंचायत प्रधान पुष्पा देवी ने लोगों को नशे के बारे में जागरूक किया। कुछ ही दिन पहले इलाके में एक लडक़े की मौत नशे के कारण हुई थी। उसके बाद चिटा बेचने और पीने बालों के खिलाफ इलाका में काफी चर्चा का विषय बना हुआ था। कुछ बुद्धिजीवी लोगों द्वारा चिटा के खिलाफ मुहिम चलाने का फैसला लिया गया। उसी के मद्देनजर शिम गांव में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सभा में कमेटी का गठन किया गया।
जिसमें लगभग 40 पुरुष और 35 महिलाओं का पंजीकरण किया गया। कमेटी पंचायत में चिटा बेचने और पीने वालों पर नजर रखेगी। कमेटी नशा तस्करों की सूचना पुलिस व स्थानीय पंचायत को करेगी। इस जन सभा में पुलिस थाना प्रभारी रजत शर्मा ने भी लोगों को जागरूक किया। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी लोग यदि आप के इलाका में नशा करते या बेचते हुए नजर आते हैं तो कमेटी पुलिस को तुरंत संपर्क करें। उनके खिलाफ पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी और नशा तस्करों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। इस अवसर पर सभी महिला मंडल, युवक मंडल और मंडलगढ़ के प्रधान पुष्पा देवी सहित उप प्रधान रमेश ठाकुर और सभी वार्ड पंच उपस्थित रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App