किसानों के साथ बैठक फिर बेनतीजा, अब 22 को मिलेंगे

By: Feb 14th, 2025 11:10 pm

छठी वार्ता में कृषि मंत्री शिवराज चौहान भी होंगे शामिल

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

केंद्र सरकार और आंदोलनकारी किसानों के प्रतिनिधिमंडल की शुक्रवार को चंडीगढ़ में 5वें दौर की मीटिंग भी बेनतीजा रही। मीटिंग में 28 किसान नेता शामिल हुए। बैठक में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत पर चिंता जताई। करीब साढ़े तीन घंटे चली मीटिंग में कोई हल नहीं निकला। मीटिंग के बाद डल्लेवाल ने कहा कि मीटिंग पॉजिटिव रही। अब अगली मीटिंग 22 फरवरी को होगी। 22 तारीख की मीटिंग में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद होंगे।

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि किसान नेताओं के साथ हमारी अच्छे माहौल में मीटिंग हुई। हमने किसान नेताओं की सभी मांगें सुनीं। हमने उन्हें किसानों के लिए बजट में लिए गए फैसलों के बारे में बताया। 22 फरवरी को चंडीगढ़ में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में फिर बैठक होगी। बता दें कि किसान हरियाणा-पंजाब के शंभू और खनौरी बॉर्डर पर 13 फरवरी, 2024 से फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य की गारंटी के कानून समेत अन्य मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App