Miss Himachal 2025 : चंडीगढ़ में होगी ‘मिस हिमाचल’ की खोज, इस होटल में सजेगा रैंप
सिटी ब्यूटीफुल में होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में सजेगा रैंप, प्रतिभाओं की होगी परख
मुकेश संगर- चंडीगढ़
हिमाचल प्रदेश के अग्रणी दिव्य हिमाचल मीडिया समूह के मेगा इवेंट मिस हिमाचल 2025 को लेकर जारी कारवां कल मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचेगा। मिस हिमाचल की तलाश को लेकर यहां जीरकपुर स्थित होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में ऑडिशन लिए जाएंगे। चंडीगढ़ अंबाला हाई-वे पर स्थित शानदार होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में आयोजित हो रहे ऑडिशंस के दो राउंड होंगे और युवतियों को वेस्टर्न ड्रेस में ऑडिशंस देने होंगे। सुबह 10 बजे ऑडिशन के लिए पहुंचना होगा। मिस हिमाचल के ऑडिशंस को लेकर जो युक्तियां ऑनलाइन रजिस्टर नहीं करवा सकी उनके लिए भी एक सुनहरा मौका है और वह ऑन स्पॉट भी रजिस्ट्रेशन करवाकर, इस अवसर का फायदा उठा सकती हैं।
इसके साथ ही 27 वर्ष कि आयु टक कि अविवाहित युवतियों इन ऑडिशन में हिस्सा ले सकती हैं। इस बार मिस हिमाचल का खिताब का तज पहनने वाली युवती को एक लाख कैश प्राइज के साथ अन्य के लिए भी आकर्षक इनाम रखे गए हैं। ऑडिशन के बाद सेमीफाइनल के लिए युवतियां सिलेक्ट होंगी और सेमीफाइनल के बाद सपनों को पूरा करने के लिए प्रदेश की युवतियों को फिनाले में कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। ब्यूटी विद ब्रेन की प्रतिभा की परख के लिए होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्ज़ॉटिका जीरकपुर में रैंप सज चुका है और यहां कल ऑडिशन में ट्राई सिटी चंडीगढ़ शहर थे आसपास के अन्य राज्यों में रह रही हिमाचली मूल की युवतियां अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाने के लिए बेताब हैं। इस मेगा इवेंट में बतौर हास्पिटलिटी पार्टनर होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्ज़ॉटिका के महाप्रबंधक मनिंदर सिंह सिब्बल ने दिव्य हिमाचल मिडिया समूह की मिस हिमाचल कि पहल को लेकर सराहना करते हुए कहा की यह प्रदेश कि बेटियों के सुनहरे सपनों को उडऩ देने के लिए एक सराहनीय कदम हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App