‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन 20 फरवरी को

गगन शर्मा-सुंदरनगर
मॉडलिंग और फिल्म इंडस्ट्री में अपनी प्रतिभा का डंका बजाने और अपने सपनों को पंख लगाने हेतु प्रदेश के लोकप्रिय ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल- 2025’ का आगाज 17 परवरी से होने जा रहा है। जिला मंडी के सुंदरनगर में मशहूर पोलो रिजेंसी होटल नजदीक बस स्टैंड में ‘मिस हिमाचल’ के जिला मंडी के ऑडिशन 20 फरवरी को होंगे। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ ने मेगा इवेंट के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों पर ऑडिशन होंगे, जबकि हिमाचली की युवतियों के लिए चंडीगढ़ में भी ऑडिशन रखा है। प्रदेश भर की युवतियों में ऑडिशन के लिए भारी क्रेज देखा जा रहा है। जिन युवतियों ने ऑडिशन के लिए ऑनलाइन बुकिंग नहीं करवाई है, वे ऑडिशन वाले दिन ऑन स्पॉट इवेंट शुरू होने से पहले बुकिंग करवा सकती हैं। ‘मिस हिमाचल’ ऑडिशन के लिए युवतियों की हाइट पांच फुट दो इंच हाइट रखी गई है।
ऑडिशन में 18 से लेकर 27 साल की युवतियां भाग ले सकती हैं और ऑडिशन हेतु वेस्टर्न ड्रेस के साथ हाई हील ड्रेस कोड अनिवार्य है। ऑडीशन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक आयोजित होंगे। ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ प्रदेश की युवतियों के लिए घर-द्वार पर बेहतरीन मंच उपलब्ध करवा रहा है। प्रदेश भर में ऑडिशन के बाद युवतियों का चयन सेमीफाइनल के लिए होगा। सेमीफाइनल के बाद सपनों को पूरा करने के लिए युवतियों को फिनाले में कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। विजेताओं को एक लाख रुपए इनामी राशि के साथ अन्य पुरस्कार दिया जाएगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App