सोलन में सजा ‘मिस हिमाचल’ का मंच, ऑडिशन में आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं बालाएं

By: Feb 24th, 2025 9:44 pm

‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट के ऑडिशन में आत्मविश्वास से लबरेज दिखीं बालाएं

मुकेश कुमार — सोलन

‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल-2025’ के ऑडिशन का कारवां सोमवार को सोलन पहुंचा। यहां के मुरारी लाल नर्सिंग कालेज के सभागार में ‘मिस हिमाचल-2025’ ऑडिशन में प्रतिभा को प्रदर्शित करने का युवतियों में क्रेज देखते ही बनता था। ऑडिशन में कुल 33 प्रतिभागियों ने रैंप पर कैटवॉक करके व निर्णायक मंडल द्वारा पूछे गए प्रश्नों का बेबाकी से उत्तर दिया। पूरे आत्मविश्वास से लबरेज युवतियों ने मंच पर अपने-अपने टेलेंट को बखूबी निखारा। कार्यक्रम के मुख्यातिथि मुरारी लाल नर्सिंग कालेज के चेयरमैन चंद्र प्रकाश गुप्ता रहे। उन्होंने ‘दिव्य हिमाचल मीडिया ग्रुप’ की सराहना करते हुए कहा कि मीडिया ग्रुप न सिर्फ प्रिंट समाचारों, टीवी चैनल में हिमाचली सरोकारों को प्रमुखता से उठाता है, बल्कि यहां के प्रतिभागियों को एक सशक्त मंच प्रदान करके उन्हें निखारने का काम भी करता है। सोलन में हुए ‘मिस हिमाचल’ इवेंट में सोलन के साथ आसपास के क्षेत्र की युवतियों ने भी रैंप पर कमाल की कैटवॉक से सबका मन मोहा। निर्णायक मंडल में शामिल ‘मिस हिमाचल-2016’ आरुषा शर्मा, ‘मिस हिमाचल ग्रूमर’ पलक शर्मा व ‘मिस हिमाचल-2023’ की सेकेंड रनरअप नैनिका ठाकुर ने प्रतिभा परखी। (एचडीएम)

इनकी प्रतिभा बेमिसाल

‘मिस हिमाचल-2025’ के ऑडिशन में आशिमा कंवर, ललिता शर्मा, आन्या रांझा, तनिष्टा वर्मा, अंकिता चौहान, रायसा, सिमरन, कृतिका, आरती, अक्षि, श्वेता, दिया, दृष्टि, कुमकुम, पलक शर्मा, काजल, सपना, कीर्ति, अनदिता, मुस्कान, आकृति, आस्था, नेहा, आरती, तान्या, अर्पिता, प्रगति, कशिश, दीपिका, दिव्या, प्रिनीत कौर, कशिश रावत ने दमदार प्रदर्शन किया। ‘ मिस हिमाचल-2025’ की लीड स्पांसर अरनी यूनिवर्सिटी है व सह-प्रायोजक की भूमिका में रोजा हर्बल केयर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App