रटने की नहीं, अब पढऩे की बढ़ेगी क्षमता, ओमेगा पब्लिकेशन ने लॉन्च की बालवाटिका वर्कबुक्स

By: Feb 1st, 2025 10:15 pm

ओमेगा पब्लिकेशन ने लॉन्च की बालवाटिका वर्कबुक्स, अक्षर के साथ स्कैन कोड, उच्चारण में होगा सुधार

स्टाफ रिपोर्टर – हमीरपुर

ओमेगा प्रकाशन ने प्रारंभिक शिक्षा में एक नई क्रांति लाते हुए बालवाटिका वर्कबुक्स श्रृंखला का शुभारंभ किया है। इस विशेष श्रृंखला को शनिवार के दिन एक समारोह में शिक्षाविद और ओमेगा प्रकाशन के निदेशक प्रो. आरसी लखनपाल द्वारा जारी किया गया। बालवाटिका एक, दो और तीन पूर्व में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी के बच्चों के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें हिंदी और अंग्रेजी की शब्दावली को शामिल किया गया है। यह बच्चों के लिए भाषा को अधिक सरल और रुचिकर बनाता है।

अंग्रेजी पढऩे की दक्षता को बढ़ाने के लिए ये वर्कबुक्स रेडी टू रीड फोनेटिक्स प्रोग्राम पर आधारित है जिससे बच्चे अक्षरों की ध्वनियां पहचानकर उन्हें जोडक़र शब्द बना सकते हैं। यह पद्धति रटने की प्रक्रिया को समाप्त कर स्वतंत्र रूप से पढऩे की आदत विकसित करती है। साथ ही हर अक्षर के साथ क्यूआर कोड दिया गया है, जिसे स्कैन कर बच्चे सही ध्वनि सुन सकते हैं, जिससे उच्चारण और ध्वन्यात्मक जागरुकता में सुधार होगा।

प्रारंभिक शिक्षा में क्रांतिकारी बदलाव

शिक्षाविदों और प्री-स्कूल विशेषज्ञों द्वारा तैयार की गई ये वर्कबुक्स सीखने की प्रक्रिया को सरल, रोचक और परिणामोन्मुख बनाती हैं। ओमेगा प्रकाशन की यह पहल राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और एनसीएफ 2023 के लक्ष्यों को पूरा करने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है।

भविष्य की मजबूत नींव

इस अवसर पर ओमेगा प्रकाशन के एमडी पंकज लखनपाल ने कहा कि बालवाटिका वर्कबुक्स के माध्यम से ओमेगा प्रकाशन प्रारंभिक शिक्षा को नई दिशा दे रहा है, जहां सीखना सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि एक आनंददायक अनुभव बन जाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App