सेवा केंद्रों पर अब मिलेंगी 406 सेवाएं, अमन अरोड़ा ने ‘सरकार तुम्हारे द्वार’ योजना में 363 और सुविधाओं का किया विस्तार

प्रशासनिक सुधार मंत्री अमन अरोड़ा ने ‘सरकार तुम्हारे द्वार’ योजना में 363 और सुविधाओं का किया विस्तार
दिव्य हिमाचल ब्यूरो— चंडीगढ़
पंजाब के नागरिकों को पारदर्शी, कुशल प्रशासन और निर्विघ्न सरकारी सेवाएं प्रदान करने की दिशा में एक और महत्त्वपूर्ण कदम उठाते हुए पंजाब के प्रशासनिक सुधार मंत्री अमन अरोड़ा ने गुरुवार को ‘भगवंत मान सरकार तुम्हारे द्वार’ योजना में 363 और नागरिक केंद्रित सेवाएं शामिल कर इसका विस्तार करने की घोषणा की, जिससे अब सेवा केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली सभी सेवाएं नागरिक घर बैठे प्राप्त कर सकेंगे। इस पहल के तहत आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट संबंधी आवेदनों सहित अब 406 सेवाओं की डिलीवरी नागरिकों के दरवाजे पर की जाएगी।
यहां मगसीपा में मोटरसाइकिल पर तैनात ‘सेवा सहायकों’ को हरी झंडी दिखाने के बाद, अमन अरोड़ा ने कहा कि 10 दिसंबर, 2023 को 43 सेवाओं के साथ शुरू की गई इस योजना के तहत अब 29 प्रमुख विभागों से संबंधित कुल 406 सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। उन्होंने बताया कि 363 और सेवाओं के विस्तार का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि आवश्यक सरकारी सेवाएं नागरिकों को बिना किसी देरी या अनावश्यक कागजी कार्रवाई के प्रदान की जा सकें। इस दौरान प्रशासनिक सुधार विभाग के निदेशक गिरीश दियालन ने विभाग द्वारा की गई पहलों पर प्रकाश डाला और कैबिनेट मंत्री श्री अरोड़ा को आश्वस्त किया कि विभाग सार्वजनिक सेवाओं को प्रदान करने में और अधिक पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से प्रभावी प्रशासनिक सुधार लागू करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App