OLA ने लांच की पहली इलेक्ट्रिक बाइक, सिंगल चार्ज में 501KM रेंज का दावा, जानें कीमत

नई दिल्ली। ओला इलेक्ट्रिक (OLA Electric) ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के बाद इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में भी एंट्री कर ली है। कंपनी ने अपनी पहली एलेक्ट्रिक बाइक को लांच कर दिया है। कंपनी ने OLA Roadster X और OLA Roadster X+ को भारतीय बाजार में उतार दिया है। कंपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक में सिंगल चार्ज पर 501 किलोमीटर तक की रेंज देने का दावा करती है। कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में 50 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स कंपनी ने Roadster X series में दो बाइक को पेश किया है।
Roadster X में क्या है खास?
Roadster X वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपए एक्स-शोरूम है। Roadster X को कंपनी ने तीन बैटरी वेरिएंट में पेश किया है। इसमें 2.5kWh, 3.5kWh और 4.5kWh का बैटरी पैक मिलता है और तीनों वेरिएंट की कीमत क्रमश: 74,999, 84,999 और 94,999 रुपए है। ये 3 years/50,000 km की वारंटी के साथ आता है। इन तीनों वेरिएंट्स की टॉप स्पीड भी क्रमश: 105 किमी/घंटा, 117 किमी/घंटा और 124 किमी/घंटा है। छोटा बैटरी पैक वेरिएंट 3.3 घंटे में, मिड वेरिएंट 4.6 घंटे में और टॉप वेरिएंट 5.9 घंटे में चार्ज होगा। सिंगल चार्ज पर 252 किमी रेंज का दावा है और ये बाइक 0-40 की रफ्तार पकड़ने में 3.1 सेकेंड का समय लेगी। बाइक का पॉवर आउटपुट- 7kw पीक पावर है और इसकी टॉप स्पीड 118kmph है। इसमें तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स दिए गए हैं। जिसमें स्पोर्ट, नॉर्मल और इको मोड शामिल हैं। जो अलग-अलग रोड कंडिशन के हिसाब से परफॉर्मेंस देंगे।
Roadster X+ में क्या है खास?
इस बाइक में 2 बैटरी पैक दिए गए हैं, इसमें 4.5 kwh और 9.1kwh का ऑप्शन है। 9.1kwh बैटरी पैक से लैस है और ये सिंगल चार्ज पर 501 किमी रेंज का दावा है। 11kw पीक पावर और 125 टॉप स्पीड है। फ्रंट डिस्क ब्रेक दिया गया है और 0-40 पकड़ने में 2.7 सेकेंड का समय लगता है। फीचर्स की बात करें तो इस इलेक्ट्रिक बाइक में कई सारे सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स दिए गए हैं। कंपनी ने इन बाइक को brake-by-wire टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। सिंगल ABS का सपोर्ट है। बाइक में smart MoveOS 5 फीचर्स समेत advanced regeneration, cruise control और reverse mode मिलता है।
इसके अलावा बाइक में दी गई बैटरी के पास IP67 वाटरप्रुफ और डस्ट प्रुफ का सर्टिफिकेशन है। इसके अलावा इन दोनों ही बाइक में 4.3 इंच के कलर एलसीडी डिस्प्ले दी गई है। ये बाइक 5 कलर ऑप्शन में मिलेगी। बाइक में 50 से ज्यादा स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। Roadster X+ के 4.5kWh बैटरी पैक वेरिएंट की कीमत 104999 रुपए और 9.1kWh बैटरी पैक वेरिएंट की तीम 154999 रुपए एक्स शोरूम तय की गई है। कंपनी का दावा है कि इसका 9.1kWh बैटरी पैक वेरिएंट सिंगल चार्ज में 501KM तक की ड्राइविंग रेंज देने में सक्षम है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App