नौकरी का झांसा देकर ठगे डेढ़ लाख

चंबा के पीडि़त ने थाना शाहपुर में ठेहडू भलाड़ की महिला पर दर्ज करवाई शिकायत
निजी संवाददाता- जवाली
पुलिस थाना शाहपुर में जवाली क्षेत्र की ठेहडू भलाड़ निवासी एक महिला पर सरकारी नॉकरी का झांसा देकर डेढ़ लाख रुपए की ठगी करने की शिकायत दर्ज हुई है। प्राप्त जानकारी अनुसार वीरेंद्र सिंह निवासी भांगया (चंबा) ने ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से पुलिस स्टेशन सिहुंता (चंबा) में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसको पुलिस थाना शाहपुर में भेजा गया है।
शिकायतकर्ता ने बताया कि वर्ष 2013 में ठेहडू भलाड़ जवाली की महिला ने सरकारी नौकरी लगवाने के लिए मुझसे द्रम्मण में प्रभात सिंह के सामने डेढ़ लाख रुपए व 10वीं कक्षा का प्रमाण पत्र लिया था। शिकायतकर्ता ने बताया कि महिला ने आजतक न तो मेरी डेढ़ लाख की राशि वापिस की है और न ही 10वी कक्षा का प्रमाण पत्र वापिस दिया है। शिकायतकर्ता ने बताया कि महिला ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर ठगी की है। थाना शाहपुर के प्रभारी करतार चंद ठाकुर ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है, जिस पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App