ऊप्स! अब क्या? का ट्रेलर रिलीज

By: Feb 7th, 2025 1:00 pm

मुंबई। डिज्नी+ हॉटस्टार ने प्रेम मिस्त्री और देबात्मा मंडल निर्देशित और डाइस मीडिया निर्मित सीरीज ऊप्स अब क्या का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। ऊप्स अब क्या? एक युवा महिला के उतार-चढ़ाव भरे जीवन का अनुसरण करती है, जिसकी पूरी तरह से योजनाबद्ध दुनिया एक आकस्मिक कृत्रिम गर्भाधान के बाद हास्य पागलपन में बदल जाती है। यह सीरीज़ सिर्फ़ कॉमेडी का तडक़ा नहीं है, बल्कि तीन पीढिय़ों की महिलाओं की दिल को छू लेने वाली कहानी है, जो परंपरा, आधुनिकता और प्यार के बीच सबसे अप्रत्याशित परिस्थितियों में आगे बढ़ती हैं।

इस सीरीज में श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफऱी, सोनाली कुलकर्णी, अपारा मेहता, अभय महाजन और एमी ऐला की अहम भूमिका है। ट्रेलर में तीन पीढिय़ों की महिलाओं के बीच होने वाले मज़ेदार और दिल को छू लेने वाले नाटक की झलक मिलती है, जिसमें वे प्यार, परंपरा और आधुनिकता के बीच तालमेल बिठाती हैं। साथ ही पागलपन का एक पहलू भी। श्वेता बसु प्रसाद ने कह जिस क्षण मैंने ऊप्स! अब क्या? की स्क्रिप्ट पढ़ी, मुझे पता था कि यह एक पागलपन भरा सफऱ होने वाला है। मेरे किरदार की जिंदगी कुछ ही सेकंड में पूरी तरह से व्यवस्थित से पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो जाती है और यह सब बहुत ही हास्य और दिल से दिखाया गया है। यह प्यार, हसी और पागलपन के बीच खुद को खोजने की कहानी है। मुझे पता है कि दर्शकों को इसे देखने में और भी मज़ा आएगा।

जावेद जाफऱी ने कहा, मुझे ऊप्स! अब क्या? में जो बात पसंद आई, वह यह है कि यह जीवन की बेतुकी बातों से दूर नहीं है। ट्रेलर दिखाता है कि जीवन कितना अप्रत्याशित और मज़ेदार हो सकता है।यह एक ऐसी कहानी है जो परिवार, प्यार और रिश्तों के साथ-साथ हंसी के बारे में भी है। यह काफी धमाकेदार होने वाली है। सोनाली कुलकर्णी ने कहा कि जब जीवन आपको अप्रत्याशित परिस्थितियों से रू-ब-रू कराता है, तो कभी-कभी केवल हंसना ही एकमात्र काम होता है, और ऊप्स! अब क्या? बिल्कुल इसी बारे में है! अपनी बेटी की पागलपन भरी यात्रा का समर्थन करते हुए अपनी चुनौतियों से जूझने वाली आधुनिक मां की भूमिका निभाना एक अविश्वसनीय अनुभव था। अभय महाजन ने कहा, कल्पना कीजिए कि आप एक ऐसी कहानी में पागलों की तरह प्यार में हैं, जिसमें कुछ भी योजना के अनुसार नहीं होता। ऊप्स! अब क्या? में मेरा किरदार यही है, और मुझे इसका हर पल बेहद पसंद आया। मेरा विश्वास करें, पूरा शो आपको हंसाएगा और इन किरदारों के लिए उत्साहित करेगा।
सीरीज ऊप्स अब क्या? 20 फरवरी को डिज्नी+ हॉटस्टार पर रिलीज होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App