चिट्टे को चित करने जन आंदोलन

By: Feb 11th, 2025 12:12 am

माफिया के खिलाफ संयुक्त व्यापार संगठन ने निकाली रैली

स्टाफ रिपोर्टर-सुंदरनगर
जिला में बढ़ रहे चिट्टे को रोकने के लिए लोग इस जन आंदोलन का अमलीजामा पहनाते हुए आगे आ रहें हैं। अब इसी कड़ी में सुंदरनगर में चिट्टे के बढ़ते मामलों और चिट्टा माफिया के विरोध में संयुक्त व्यापार संगठन की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में भारी संख्या में विभिन्न सामाजिक संगठनों सहित शहर के प्रबुद्धजनों और युवाओं ने भाग लिया। बस स्टैंड से संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश कौशल की अगुवाई में निकली इस रैली ने एसडीएम अमर नेगी के माध्यम से प्रदेश सरकार को चिट्टा माफिया के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। सुरेश कौशल ने कहा कि चिट्टा युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। कुछ समय चिट्टे के सेवन से कई युवा मौत की आगोश में समा चुके हैं।

पुलिस चिट्टे के कारोबार से जुड़़े लोगों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई कर रही है, लेकिन बिना जनसहयोग से इस पर रोक लगाना संभव नहीं है। बहुतकनीकी संस्थान के साथ लगते मोक्षधाम में सीरिंज मिलने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर के कई युवा इसी की गिरफ्त में फंस चुके हैं। इसकी समाप्ति के लिए लोगों को जागरूक होना ही पड़ेगा। इस अवसर बिटिया फ ाउंडेशन कुल्लू की अध्यक्ष मीरा आचार्य, मानव सेवा ट्रस्ट के प्रबंधन अधिवक्ता प्रकाश बंसल, जितेंद्र शर्मा, हराबाग महिला मंडल प्रधान मीरा भारद्वाज और अधिवक्ता अरूण प्रकाश आर्य सहित काफ ी संख्या में लोग शामिल रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App