डीए और एरियर का अब तो भुगतान कर दो
भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ इकाई चंबा की मासिक बैठक में समस्याओं पर हुआ गहन मंथन, सरकार से समाधान की लगाई गुहार
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
भारतीय राज्य पेंशनर महासंघ इकाई चंबा की मासिक बैठक सोमवार को मुख्याललय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता चंबा इकाई के अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने की। बैठक में महासंघ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर डीके सोनी भी विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक के दौरान पेंशनरों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही स्थानीय समस्याओं के समाधान को लेकर भी आवास बुलंद की गई। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डाक्टर डीके सोनी ने केंद्रीय बजट के माध्यम से मध्यम वर्ग के लोगों को आयकर में छूट बढाने के लिए केंद्र सरकार का आभार द्बकट किया। उन्होंने साथ ही प्रदेश सरकार से पेंशनरों के लंबित भुगतान देने की मांग भी उठाई।
उन्होंने कहा कि कर्मचारियों और पेंशनरों को वर्ष 2016 से पे स्केल का एरियर नहीं दिया गया है। डीए की किश्तों का 21-21 महीनों का एरियर भी लंबित है। इसके साथ ही विभिन्न लंबित भुगतान सरकार की ओर से नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीते दो वर्षों से महासंघ द्वारा अपनी इन मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जा रही है, लेकिन सरकार से अब तक केवल आश्वासन ही मिले हैं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि यदि जल्द उनकी मांगों को पूरा ना किया गया तो महासंघ आगामी सत्र में विधानसभा सत्र का घेराव करने से भी पीछे नहीं हटेगा। इस दौरान वक्ताओं ने चंबा शहर में पार्किंग की समस्या का भी जल्द से जल्द निवारण करने की मांग उठाई। बैठक में जिला अध्यक्ष वजीर सिंह यादव, देविंद्र बगलवान, रोशनलाल शर्मा व अशोक शर्मा आदि मौजूद रहे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App