पुलिस ने खोज निकाले 20 गायब मोबाइल

By: Feb 13th, 2025 12:10 am

पटड़ीघाट। उपमंडल सरकाघाट में पुलिस थाना हटली ने 2 महीने पहले गुम हुए 20 मोबाइलों को खोज निकाला है। वहीं बुधवार को यह फोन थाना प्रभारी द्वारा लोगों को वापिस लौटाए गए। ऐसे में मोबाइल फ ोन मिलने की आस छोड़ चुके लोग दोबारा मोबाइल मिलने से खुश होकर पुलिस का आभार जता रहें हैं। डिजिटल युग में आजकल हर हाथ में मोबाइल फ ोन आ चुका है तो उनके गुम होने की घटनाएं भी होती रहती है।

लोगों कहना है कि पुलिस के इस कार्य से राहत मिली है। गुम हुए फ ोन वापस पाकर लोगों के चेहरे पर मुस्कान वापस आ गई है। लोगों ने पुलिस को धन्यवाद किया। थाना प्रभारी ब्रिज लाल शर्मा ने कहा कि जो लोग सेकंड हैंड मोबाइल फ ोन खरीदतें हैं वह पूरी जांच पड़ताल के बाद ही मोबाइल फ ोन खरीदे और उसका बिल भी लें। ताकि वह किसी की प्रकार की ठगी का शिकार न हों।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App