प्रयागराज संगम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हिमाचली प्रेम, पहाड़ी टोपी पहन की पूजा-अर्चना

By: Feb 5th, 2025 1:26 pm

दिव्य हिमाचल डिजिटल डेस्क

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश को अपना दूसरा घर मानते हैं और यह बात उन्होंने हिमाचल आकर कई मंचों से कही है। वह हिमाचल के प्रभारी भी रह चुके हैं और यहां की आवोहवा से भी पूरी तरह से परिचित हैं। खैर यह तो अलग बात है, लेकिन प्रधानमंत्री देश ही नहीं विदेशों में भी हिमाचली संस्कृति को दुनिया भर में प्रोमोट कर चुके हैं। अब यहां बात हो रही है दुनिया के सबसे बड़े समागम महाकुंभ की, जो 144 वर्षों बाद आया है। अब तक प्रयागराज संगम में देश-विदेश की कई हस्तियां आस्था की डुबकी लगा चुकी हैं।

बुधवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती की त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। इसके बाद प्रधानमंत्री ने पूजा-अर्चना की। इस दौरान प्रधानमंत्री हिमाचली टोपी पहने दिखे। यानी कि प्रयागराज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल टोपी पहनकर हिमाचल से अपने लगाव को और प्रगाढ़ कर दिया। बता दें कि श्री मोदी सुबह साढ़े दस बजे प्रयागराज के बमरौली हवाई अड्डा पहुंचें जहां से वह हेलिकाप्टर के जरिए अरैल स्थित डीपीएस के हेलीपैड पर उतरे। प्रधानमंत्री करीब 11:10 बजे अरैल घाट पहुंचें और वहां से वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मोटर बोट से संगम नोज पहुंचें और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच त्रिवेणी में स्नान किया। उन्होंने स्नान के बाद हिमाचली टोपी पहनकर सूर्य को अघ्र्य भी दिया और देश में समृद्धि शांति की कामना की। प्रधानमंत्री के दौरे के मद्देनजर सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए थे। प्रधानमंत्री इससे पहले 2019 में 24 फरवरी को कुंभ के मौके पर यहां आए थे और स्नान ध्यान के बाद उन्होने सफाई कर्मियों के पांव पखारे थे। श्री मोदी पिछले साल 13 दिसंबर को प्रयागराज आये थे और 5500 करोड़ रुपये की 167 विकास परियोजनाओ का उदघाटन किया था। इस बीच महाकुंभ में आज भी लाखों श्रद्धालुओं ने विभिन्न घाटों पर स्नान किया। अधिकृत जानकारी के अनुसार सुबह आठ बजे तक 37 लाख से अधिक श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके थे जिन्हे मिला कर अब तक महाकुंभ में 38 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App