38वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने के लिए उत्तराखंड रवाना हुई राफ्टिंग टीम

सुनील दत्त, जवाली
जवाली। हिमाचल प्रदेश कयाकिंग एवं कैनोइंग संगठन की चयनित राफ्टिंग टीम 38वें नेशनल गेम्स उत्तराखंड के लिए रवाना हुई है। इस बार वाटर स्पोर्ट्स की नेशनल गेम्स का आयोजन उत्तराखंड में 6 फरवरी को शुरू होगा जबकि 10 फरवरी को इसका समापन होगा। एसोसिएशन के सचिव डॉ पदम गुलेरिया ने बताया कि हिमाचल प्रदेश की टीम ने दस दिवसीय कोचिंग शिविर के दौरान अच्छी तरह से प्रैक्टिस की है, उन्हें उम्मीद है कि टीम नेशनल गेम्स में अच्छा प्रदर्शन करेगी।
डॉ पदम सिंह गुलेरिया ने बताया कि आगामी मार्च या अप्रैल माह में कल्लू के पिरडी स्थान पर राफ्टिंग का नेशनल करवाया जाएगा। इस टीम में नवीन कुमार, पन्ने लाल, संगीता देवी, ज्योति राणा, शिवचंद, नवीन कुमार ठाकुर, गोविंद, अपूर्व चौधरी, अनामिका ठाकुर, सरिता ठाकुर, तानिया, ईशा देवी हिमाचल की तरफ से खेलने के लिए बुधवार को उत्तराखंड को रवाना हो गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App