महिला अधिकारी के आवास पर दबिश

By: Feb 9th, 2025 12:55 am

खाद्य सुरक्षा विभाग की सहायक आयुक्त को तीन दिन रिमांड पर भेजा, होटल कारोबारी से मांगी थी रिश्वत
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
जिला कुल्लू के मुख्यालय ढालपुर के क्षेत्रीय अस्पताल में विजिलेंस की टीम ने सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा विभाग के साथ एक फूूड सेफ्टी अफसर और चपरासी को रिश्वत लेने के आरोप में शुक्रवार को गिरफ्तार किया था। शनिवार को तीनों को न्यायालय में पेश किया। जहां से तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा है। विजिलेंस ने महिला अधिकारी के सरकारी आवास में भी दबिश दी और आवास से मिले कुछ दस्तावेजों को कब्जे में लिया है। शनिवार को डीएसपी बिजिलेंस कुल्लू अजय कुमार के नेतृत्व में दोपहर बाद टीम ने महिला अधिकारी के आवास पर दबिश दी। महिला के सरकारी आवास पर जब टीम पहुंची तो यहां घर पर महिला के पति मौजूद थे। विजिलेंस की टीम ने महिला अधिकारी के पति के बयान भी कलमबंद किए हैं। बता दें कि विजिलेंस की टीम ने गत शाुक्रवार को मौके से 1 लाख 10 हजर रुपए की राशि भी जब्त की है। खाद्य सुरक्षा विभाग में सहायक आयुक्त के पद पर तैनात अधिकारी भबीता टंडन ने मनाली के एक होटल कारोबारी पदम चंद से मामले को दबाने के लिए दो लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पदम चंद ने इस बारे विजिलेंस को सूचना दी और टीम ने कार्रवाई की है। पदमचंद जैसे ही शुक्रवार को ढालपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग के कार्यालय पहुंचा तो अधिकारी महिला भबीता टंडन ने यह रकम फूड सेफ्टी अफसर पंकज को देने के लिए कहा।

जब पदमचंद अधिकारी पंकज को राशि देने पहुंचा तो पंकज ने यह राशि विभाग में कार्यरत चपड़ासी केशव राम को देने को कहा। जैसे ही पदम चंद ने केशव राम को यह राशि दी तो विजिलेंस की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और उन्होंने तीनों को गिरफ्तार कर लिया और एक लाख 10 हजार रुपए की राशि भी बरामद की है। खाद्य सहायक आयुक्त ने यह राशि होटल में असुरक्षित खाना गलत, ब्रांड वाले पापड़ से जुड़े नोटिस को दबाने के लिए मांगी थी और शिकायतकर्ता को भी 28 नवंबर 2024 को खाद्य और सुरक्षा और विनियम अधिनियम 2011 के तहत नोटिस जारी किया था। विजिलेंस विभाग के एसपी कुलभूषण वर्मा ने कहा कि विजिलेंस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है। कुल्लू विजिलेंस डीएसपी अजय कुमार ने कहा कि मनाली के एक होटल कारोबारी से रिश्वत महिला अधिकारी की और से मांगी गई थी। जहां पर शुक्रवार दोपहर को महिला अधिकारी के कार्यालय कुल्लू अस्पताल में विजिलेंस की टीम ने 1 लाख 10 हजार लेते हुए उन्हें धरा है। इस मामले में महिला अधिकारी के साथ जुड़े उनके ही स्टाफ के दो अन्य कर्मिचारियों को भी हिरासत में लिया है। विजिलेंस की टीम ने महिला अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाही शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App