नई ढली टनल के पास बनेंगे रेन शेल्टर-टायलट

By: Feb 5th, 2025 12:10 am

नगर निगम के महापौर सुरेंद्र चौहान ने अधिकारियों के साथ किया निरीक्षण, पटवारी से मांगी रिपोर्ट

स्टाफ रिपोर्टर—शिमला
शिमला में नवनिर्मित ढली टनल में वर्षाशालिका और शौचालय बनाने की योजना तैयार की जा रही है। दरअसल यहां नई टनल बनने से पहले एमसी की टनल और वर्षाशालिका होती थी, लेकिन नई टनल के निर्माण के दौरान इन्हे तोड़ दिया गया। इसके बाद यहां लोगों को वर्षाशालिका और शौचालय न होने के कारण परेशानी पेश आ रही है। इस बाबत लगातार शिकायतें आने के बाद महापौर ने मौके का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ उपमहापौर उमा कौशल, वार्ड पार्षद विशाखा मोदी अन्य पार्षद, पटवारी, एनएच व पीडब्ल्यूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान एमसी की भूमि पर दोबारा वर्षाशालिका और शौचालय बनाने की संभावनाएं देखी गई और महापौर ने मौके पर मौजूद पटवारी को रेव्न्यू पेेपर चेक कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसके के अलावा महापौर ने यहां बनीं एमसी की दुकानों का भी निरीक्षण किया। बता दें कि यहां बनीं दुकानों में बारिश के दौरान पानी आने से दुकानदार बेहाल है। इस पर महापौर ने मौके पर निरीक्षण किया और अधिकारियों को टाइलें लगा कर पानी की निकासी की सही व्यवस्था करने के निर्देश दिए। महापौर सुरेंद्र चौहान ने बताया कि नवनिर्मित ढली टनल में वर्षाशालिका और शौचालय बनाने की योजना है। एमसी अपनी भूमि पर दोबारा निर्माण करेगी, जिसके लिए पटवारी से रिपोर्ट मांगी गई है। इसके अलावा यहां एमसी की करीब 15 दुकानें है, जहां बारिश में पानी आने की शिकायत है। इसके लिए भी जल्द उचित निकासी की व्यवस्था कर दी जाएगी। इस दौरे के दौरान मेयर सुरेंद्र चौहान के साथ डिप्टी मेयर उमा कौशल, स्थानीय पार्षद विशाखा मोदी भी उपस्थित रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App