जुखाला में नशे के खिलाफ निकाली रैली

विधायक रणधीर शर्मा बोले, प्रदेश सरकार और सख्त कानून बनाए, अभियान छेड़ें
स्टाफ रिपोर्टर-जुखाला
देश को खोखला कर रहे चिट्टे के खिलाफ सोमवार को श्री नयना देवी जी के विधायक रणधीर शर्मा ने एक जागरूकता रैली निकाली। इस रैली के माध्यम से लोगों को चिट्टे जैसे बीमारी के प्रति जागरूक किया गया। रणधीर शर्मा ने कहा कि हमारे क्षेत्र, प्रदेश और देश में आज चिट्टा एक भयंकर समस्या बन गया है, जिसके कारण जहां युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है। वहीं अप्रत्यक्ष रूप से देश का भविष्य भी बर्बाद हो रहा है। चिट्टा आज प्रमुख समस्या बन चुकी है और समाज के हर आदमी को इसके प्रति ध्यान देना होगा तभी इस समाज और देश को बचाया जा सकता है।
इसी के चलते उन्होंने यह जनजागरण अभियान चलाया है। विधायक रणधीर शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह अपने बच्चों पर नजर रखे कि वह कब कहां जा रहे है, किसके साथ जा रहे है। बिना वजह से घर से बाहर तो नहीं जा रहे, ताकि वह इस बीमारी से बच सके। यदि किसी वजह से कोई इस दलदल में फंस चुका है तो उसे नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाकर उसका इलाज करवाएं, ताकि वह इस दलदल से जल्द बाहर निकल सके। उन्होंने प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि चिट्टे के खिलाफ बने कानून को और सख्त किया जाए तथा जो भी व्यक्ति इस कारोवार में सलिप्त है उन्हें पकड कर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए । रणधीर शर्मा ने कहा कि प्रदेश के सभी लोगों को चिट्टे के प्रति जनजागरण अभियान चला कर सभी को इसके प्रति जागरूक करना होगा।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App