बद्दी में 100 पदों पर निकली भर्ती

मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स में 75 फ्रेशर ट्रैनी और हेटरो लैब्स में 25 पदों के लिए साक्षात्कार 21 फरवरी को
टीम बद्दी-सोलन
मैसर्ज हेटरो लैब्स बद्दी में 25 और मैसर्ज मैकलियोड्स फार्मास्यूटिकल्स बद्दी के 75 फ्रेशर ट्रैनी पदों पर भर्ती के लिए 21 फरवरी को उपरोजगार कार्यालय बद्दी (मॉडल करियर सेंटर) नजदीक गुरुद्वारा संडोली जिला सोलन में कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी। जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों के लिए आवेदक की शैक्षणिक योग्यता डी-फार्मा, बी-फार्मा, एम-फार्मा, एमएससी केमिस्ट्री, आईटीआई मैकेनिकल, डिप्लोमा मैकेनिकल और आयु 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन पदों की विस्तृत जानकारी के लिए आवेदक विभागीय पोर्टल ईईएमआईएस से प्राप्त कर सकते हैं। सभी योग्य एवं इच्छुक आवेदक विभाग के पोर्टल पर कैंडिडेट लॉग इन टैब के माध्यम से पंजीकृत करने के उपरांत अपनी रजिस्ट्रेशन प्रोफाइल पर अधिसूचित रिक्तियों के लिए अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते है।
उन्होंने कहा कि आवेदन करने से पूर्व आवेदक का नाम रोजगार कार्यालय में पंजीकृत होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपनी योग्यता संबंधी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र और दस्तावेज सहित उप रोजगार कार्यालय बद्दी (मॉडल करियर सेंटर) नजदीक गुरुद्वारा संडोली में 21 फरवरी को सुबह साढ़े बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू में भाग लेने के लिए आवेदक को कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा। उन्होंने कहा कि आवेदक अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01792-227242, मोबाइल नंबर 70186-01250 और 98169-28706 पर संपर्क कर सकते हैं।
सिक्योरिटी गार्ड के 120 पदों के लिए इंटरव्यू 19 से
नाहन। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जगदीश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मैसर्ज एसआईएस (सिक्योरिटी एंड इंटेलिजेंस सर्विसेज) इंडिया लिमिटेड शाहतलाई बिलासपुर द्वारा 120 सिक्योरिटी गार्ड के पदों को भरने के लिए सिरमौर जिला में रोजगार कार्यालय के माध्यम से भर्ती शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए उप रोजगार कार्यालय संगडाह में 19 फरवरी, उप रोजगार कार्यालय नाहन में 20 फरवरी और उप रोजगार कार्यालय कमरऊ में 21 फरवरी को भर्ती शिविर आयोजित होंगे।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App