सैनवाला में मेधावियों पर बरसे इनाम
होली फेथ पब्लिक स्कूल की संस्थापिका शाहिना आलम ने थपथपाई पीठ
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
सिरमौर जिला के समीपवर्ती क्षेत्र सैन वाला सिथित होली फेथ पब्लिक स्कूल सैनवाला स्कूल की संस्थापिका शाहिना आलम ने आंतरिक गतिविधियों में अव्वल रहे विद्यार्थियों को पुरस्कारित किया। इस अवसर पर स्कूल के मुख्याध्यापक अमीचन्द तचा स्कूल के अन्य अध्यापकगण पुष्पा शर्मा, राजनी कुमारी, यशपाल, रूपा देवी, सुशीलारानी तथा पूनम देवी उपस्थित रहे। इस दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता में प्रथम कनिष्क तोमर, द्वितीय मोनैन्सी तृतीय सृष्टि पंवार रही। नृत्य प्रतियोगित में प्रथम ईरम, द्वितीय एलिश, तृतीय मोनेन्सी, दिया बनाना में प्रथम काव्या, द्वितीय आराध्या चौहान, तृतीय आशीर्वाद कार्ड बनाना . में प्रथम गीत, द्वितीय अन्तरा तृतीय, मयंक सिंह, कविता वाचन में प्रचम आकृती ठाकुर द्वितीय सौम्या, तृतीय रुद्रांश को संम्मानित किया गया। फैंसी ड्रेस में प्रथम देवांशी, द्वितीय सना असारी, तृतीय शांवी ठाकुर रही। ड्राइंग, प्रतियोगिता में प्रथम आराध्या चौहान, द्वितीय आकृति तोमर, खेल प्रतियोगिता दौड 50 मीटर में रिया प्रथम, कनिक द्वितीय, दौड़ 100 मीटर में वंशिका ठाकुर प्रथम, जतिन द्वितीय, माही तृतीय चम्मच दौड़.में प्रचम कवि पाल द्वितीय आराध्या चौहान तृतीय ईश्म, जलेबी दौड़.में प्रचम वेशिका, द्वितीय आंचल, तृतीय अलीशा, गणित प्रतियोगिता में प्रचम आयुषी, द्वितीय सृष्टि, तृतीय माही, लेखन प्रतियोगिता में प्रथम आकांक्षा, द्वितीय विहान, तृतीय ध्रुवी पाल, गणित प्रतियोगिता में प्रथम अक्षत, द्वितीय आकृति, तृतीय वृषांक।
स्कूल की संस्थापिका शाहिना आलम ने बताया कि अकादमिक सत्र 2022-23 में यूकेजी में काव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया था। सत्र 2023-24 में नारा लेखन में प्रथम आराध्या चौहान, द्वितीय आशीर्वाद, तृतीय सृष्टि पंवार, कनिष्ठ वर्ग नारा लेखन में प्रथम माही, द्वितीय कनिष्क तोमर तृतीय आदित्य, ड्राईंग वरिष्ठ वर्म में प्रचम गीत, द्वितीय कनिष्क, तृतीय माही कनिष्ठ वर्ग प्रथम आख, द्वितीय आराध्या कश्यप, तृतीय लतिका राज, फैंसी ड्रेस प्रचम नव्या, द्वितीय काव्या चौहान, तृतीय इनाया, दियो बनाना प्रथम सृष्टि, द्वितीय ईरम, तृतीय आराध्या चौहान रही। कार्ड बनाना में प्रथम आराध्या कश्यप, द्वितीय दिव्यांश, तृतीय शान्वी ठाकुर, अंग्रेजी लेखन में माही प्रथम आकांक्षा द्वितीय गौरांश तृतीय कनिष्ठ वर्ग में प्रथम यश, द्वितीय लतिका राज तृतीय शिवांग तोमर, हिंदी लेखन प्रथम तमन्ना खान, द्वितीय अक्षिता चौहान, तृतीय आकृति तोमर कनिष्ठ वर्ग में प्रचम अंतरा, द्वितीय अन्तरा, तृतीय अलीशा। खेल प्रतियोगिता नींबू दौड में प्रचम सोनम खान, द्वितीय लतिका राज, तृतीय दिव्या, वरिष्ठ वर्ग में प्रथम वैभवी, द्वितीय आरव पंवार, तृतीय आदित्य इसके अलावा दौड 100 मीटर, कनिष्ठ वर्ग में पारस प्रथम अक्षित द्वितीय शिफा तृतीय, दौड़ 400 मीटर प्रथम भव्य, द्वितीय कनिष्क, तृतीय रिया, मब्का दौड़ प्रचम लक्षमिका, द्वितीय तमन्ना तृतीय काव्या, वरिष्ठ वर्ग प्रथम वैभवी, द्वितीय गीत, तृतीय आराध्या चौहान, बोरी दौड़ प्रथम विजवल द्वितीय काव्याए, तृतीय प्रत्यूष, वरिष्ठ वर्ग प्रथम यश, द्वितीय हिशा तोमर, तृतीय आरव पंवार रहा। कार्यक्रम के अन्त में स्कूल की संस्थापिका श्रीमती शाहिना आलम ने विद्यार्थियों को अपना आशिर्वाद दिया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको प्रगति पथ पर आगे बढऩे की प्रेरणा दी। अंत में स्कूल के मुख्याध्यापक अभी चंद ने होली फेथ पब्लिक स्कूल की संस्थापिका तथा न्यू एरा अकादमी हाईस्कूल की निदेशिका तचा प्रधानाचार्या शाहिना आलम का धन्यवाद किया तथा कार्यक्रम का समापन किया।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App