Road Accident: अनियंत्रित होकर ट्रक से टकराई बाइक, तीन स्कूली छात्रों की मौत

By: Feb 5th, 2025 12:04 pm

किशनगंज। बिहार में किशनगंज जिले के सदर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह सड़क दुर्घटना में तीन छात्रों की की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि बाइक पर सवार तीन छात्र जा रहे थे। इस दौरान राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 27 पर वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड के समीप बाइक अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा गयी। इस दुर्घटना में बाइक सवार तीनों छात्रों की मौत हो गयी।

मृतक छात्रों की पहचान पूर्णिया जिले के बायसी थाना क्षेत्र निवासी बिट्टू बोशाक (18),कटिहार जिला निवासी अदित नारायण (17) एवं सुजल बोसाक (18) के रूप में की गयी है। तीनों शहर में एक लॉज में रहकर परीक्षा की तैयारी करते थे। सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों के परिजनो को घटना की सूचना दे दी गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App