सडक़ बहाली का काम तेज, मिलेगी राहत

लाहुल-स्पीति में लोक निर्माण विभाग ने कसी कमर, जल्द मिलेगी राहत
कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
लाहुल-स्पीति जिला में जेबीसी, बेल्चा और मिट्टी के साथ मार्गों की बहाली का कार्य लोक निर्माण विभाग और बीआरओ कर रहा है। हालांकि अभी तक कुछ सडक़ें बहाल हो गई है। लेकिन अधिकतर सडक़ें बहाल करने को बची है। लोक निर्माण विभाग और बीआरओ के कर्मी माइनस डिग्री तापमान में मार्गों को बहाल कर रहे हैं। आगे-आगे जेसीबी और पीछे से बेल्चा और फिर मिट्टी फैंककर सडक़ों को बहाल करने का क्रम चला हुआ है। प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में अभी काफी संख्या में सडक़ें बर्फबारी के बाद अवरूद्ध हैं। हालांकि लोक निर्माण विभाग और बीआरओ ने मार्ग बहाली की कसरत तेज से रखी है, लेकिन कई स्थानों में बर्फ ज्यादा होने के कारण मार्ग बहाली में समय लग रहा है।
अभी इन सडक़ों को बहाल करने में काफी समय लगेगा। लाहुल में बस सेवा भी सेवा भी सडक़ें अवरूद्ध और बर्फ से फिसलन वाली होने के कारण बंद पड़ रही है। अभी लाहुल के जनजीवन को पटरी पर लाने के लिए समय लगेगा। 4 और 5 फरवरी को हुई बर्फबारी से हाल ही में खोले गए मार्ग भी फिर से अवरूद्ध हो गए हैं। हालांकि लंबे एनएच को बहाल करने में तो अभी लंबा वक्त लगेगा। अंतिम मार्च और अप्रैल में मार्गों की बहाली का कार्य शुरू होने का अनुमान हैं। जानकारी के अनुसार लाहुल एवं स्पीति में कुल 142 सडक़ें बर्फबारी के कारण बंद हो गई हैं। लाहुल मंडल की बात करें तो यहां पर 65 सडक़ें, उदयपुर मंडल में 57 सडक़ें और स्पीति में 20 सडक़ें अभी बर्फबारी के कारण बंद पड़ है। इन सडक़ों की बहाली का कार्य जारी है। एनएच-003 की बात करें तो रोहतांग पास पूरी तरह से बंद पड़ा है। यह गर्मियों के दिनों में खुलेगा। एनएच-003 नोर्थ पोर्टल से दारचा फोर बाई फोर वाहनों के लिए ओपन हो गया है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App