झंडूता के गांवों की सडक़ें बदहाल

By: Feb 18th, 2025 12:11 am

विभाग के दावों की खुली पोल, कहीं गड्ढे तो कहीं एंबुलेंस तक के लिए सडक़ नहीं

चमन खजूरिया-बरठीें
खंड झंडूता के ग्रामीण इलाकों की खस्ताहाल सडक़ें सरकार व विभाग के विकास के दावों की पोल खोल रही हैं। आलम यह है कि कहीं सडक़ पर गड्ढा तो कहीं गड्ढे में सडक़ हो गई है, जिसके बाद भी विभाग इस ओर से आंखे मूंद कर बैठा है। हैरत की बात तो यह है कि सडक़ों को दुरुस्त करने के लिए ग्रामीणों की शिकायत होने के बावजूद भी सडक़ें बदहाल पड़ी हैं। चुनाव के दौरान किए गए वादों को पूरा होता न देख क्षेत्र की जनता भी अपने को ठगा सा महसूस कर रही है। बरठीं से सुन्हाणी वाया बडग़ाव, फटोह, खनेटी सडक़ की हालत दयनीय बनी हुई है। ग्रामीण ख्यालीराम, राहुल ठाकुर, धनीराम, लेखराम, सुभाष चंद, दिलु राम, परमानंद, प्रकाश चंद, बलदेव, सुनील, चिरंजी लाल सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि इस सडक़ की लंबाई 6 किलोमीटर है, लेकिन विभाग की बेरुखी के कारण इस पर वाहन चलाना मुश्किल हो गया है।

हालात यह है एंबुलेंस तक के लिए यह सडक़ बंद हो चुकी है। इसके साथ ही ग्राम पंचायत बडग़ांव से री रड़ोह, बडग़ांव से उंडा, टिहरा झरेड़ी सुन्हाणी सडक़ की हालत भी दयनीय बनी हुई है। ग्रामीणों ने बताया कि यह सडक़ें दशकों पहले बनाई गई थी, लेकिन अब कुछ सडक़ें चलने लायक भी नहीं हैं। इन सडक़ों से ग्राम पंचायत बडग़ांव के करीब 10 गांव जुड़े हुए हैं और झंडूता, घुमारवीं, बिलासपुर जाने के लिए यह रास्ता सुगम है। फटोह की सडक़ जर्जर होने से एम्बुलेंस वाहन भी चलना बंद हो गया हैं। आए दिन लोग गिरकर घायल हो जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सडक़ जर्जर होने से करीब 10 हजार आबादी को आने-जाने में खासी दिक्कत हो रही है। ग्रामीणों ने विभाग व सरकार से मांग की है कि इन सडक़ों को जल्द से दुरुस्त किया जाए। एचडीएम


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App