सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जाम 2025 की तारीख का ऐलान, इस दिन आयोजित होगी परीक्षा

नई दिल्ली। यदि आपने भी सैनिक स्कूल में एडमिशन लेने के लिए फॉर्म भरा है तो आपके लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने ऑल इंडिया सैनिक स्कूल एंट्रेंस एग्जामिनेशन की तारीख जारी कर दी है। कक्षा 6वीं और 9वीं में एडमिशन के लिए यह परीक्षा 5 अप्रैल 2025 को आयोजित होगी। बता दें कि यह परीक्षा देश के 190 शहरों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा ऑफलाइन होगी यानि आपको पेन और पेपर का इस्तेमाल करना होगा। सभी उत्तर OMR शीट पर भरने होंगे। 6वीं कक्षा के एग्जाम में कुल 125 सवाल पूछे जाएंगे, जो 300 अंकों के होंगे। वहीं, सिलेबस की बात करें तो इसमें भाषा के सवाल 50 अंकों के, बुद्धिमत्ता के 50 अंक, सामान्य ज्ञान 50 अंग और 50 अंकों के गणित के सावाल होंगे।
वहीं, 9वीं कक्षा के एग्जाम में कुल 150 सवाल पूछे जाएंगे, जो 400 अंकों के होंगे। इसमें से गणित के 200 अंक, अंग्रेस 50 अंक, सामान्य ज्ञान 50 अंक और सामाजिक विज्ञान के 50 अंकों के सवाल होंगे। 6वीं कक्षा का पेपर दोपहर दो बजे से शुरू होगा जो साढ़े चार बजे तक चलगा। वहीं, 9वीं कक्षा के पेपर दोपहर दो बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक चलेगा। हालांकि अभी एडमिट कार्ड और एग्जाम सिटी की जानकारी जारी नहीं हुई है। इसे बाद में जारी किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर चेक कर सकते हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App