एकल नृत्य में संजना ने जमाई धाक

By: Feb 16th, 2025 12:57 am

लडभड़ोल कालेज के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह ‘झंकार’ में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
निजी संवाददाता- लडभड़ोल
राजकीय महाविद्यालय लडभड़ोल में सीएससीए द्वारा सत्र 2024-25 के वार्षिक सांस्कृतिक समारोह झंकार का आयोजन हर्सोल्लास के साथ किया गया। इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएससीए अध्यक्ष राखी ठाकुर के स्वागत संबोधन तथा महाविद्यालय प्राचार्य डा. संजीव कुमार द्वारा द्वीप प्रज्वलन के साथ हुई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत एकल नृत्य, युगल नृत्य, एंकरिग तथा सामूहिक नृत्य प्रतियोगिताओं को शामिल किया गया। एकल नृत्य में संजना, ईशा व महक क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।

इसके साथ-साथ युगल नृत्य में महक व फ रहान, महक व कोमल और ईशा व पल्लवी क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। सामूहिक नृत्य प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत स्वाति व सहेलियां, महक व सहेलियां तथा संजना व सहेलियां प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इसके अतिरिक्त एंकरिग प्रतियोगिता के अंतर्गत स्वाति, सुमना व शिवम ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे। इस अवसर पर महाविद्यालय प्राचार्य डा. संजीव कुमार ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत से जीवन में किसी भी मुकाम को हासिल किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App