चंडीगढ़ में ‘मिस हिमाचल’ की तलाश, खिताब के लिए बेताब दिखी युवतियां

अंबाला हाई-वे पर स्थित होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में सजा ‘दिव्य हिमाचल’ का मंच, 36 प्रतिभागियों ने आजमाई किस्मत
मुकेश संगर-चंडीगढ़
हिमाचल प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट के ‘मिस हिमाचल 2025’ का कारवां मंगलवार को चंडीगढ़ पहुंचा। ‘मिस हिमाचल’ के ताज के लिए युवतियों में खूब के्रज देखने को मिला। ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन जीरकपुर स्थित होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में लिए गए, जहां हिमाचल की बेटियों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। चंडीगढ़-अंबाला हाई-वे पर स्थित शानदार होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका में आयोजित ऑडिशंस के दोनों राउंड में 36 प्रतिभागियों ने अपनी ‘ब्यूटी विद ब्रेन’ का परिचय दिया। ‘मिस हिमाचल’ के ऑडिशन के लिए ट्राइसिटी चंडीगढ़ सहित राजस्थान और मुंबई से पहुंची युवतियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
ऑडिशंस में प्रीति पठानिया ‘मिस हिमाचल मल्टीमीडिया 2023’, प्रियंका ठाकुर ‘मिस हिमाचल 2024 सेकेंड रनरअप’, पलक शर्मा ‘मिस हिमाचल ग्रूमर’ और विशेष अतिथि रिया जसवाल ‘मिस हिमाचल ब्यूटीफुल स्किन 2024’ ने बतौर जज की भूमिका निभाई। ऑडिशंस के दौरान सभी प्रतिभागी युवतियों ने अपनी मिस हिमाचल के ऑडिशंस के लिए सजे रैंप पर शानदार कैट वॉक से अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। ‘मिस हिमाचल’ का ताज जीतने वाली प्रतिभागी को एक लाख कैश प्राइज के साथ अन्य आकर्षक इनाम रखे हैं। सेमीफाइनल के बाद सपनों को पूरा करने के लिए प्रदेश की युवतियों को ग्रैंड फिनाले में कड़े इम्तिहान से गुजरना होगा। -एचडीएम
विशेष अतिथियों को सम्मान
ऑडिशन के दौरान ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप के वाइस प्रेजिडेंट (मार्केटिंग) विपिन खरबंदा ने सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया। इसके इलावा ‘दिव्य हिमाचल’ की ओर से विशेष अतिथियों अरुण ग्रोवर सीएमडी अमरटैक्स इंडस्ट्री, प्रवीण गोयल एमडी उझानिया, सुबोध शर्मा एमडी योश मार्कोम, संदीप शारदा एमडी एडलिब एडवरटाइजिंग, प्रदीप सिसोदिया एमडी ग्लोबल नेटवर्क एडवरटाइजिंग, राजेश मोंगा एमडी मोंगा एडवरटाइजिंग तथा होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका के महाप्रबंधक मनिदर सिंह सिब्बल को शाल और मोमेंटों देकर सन्मानित किया गया।
‘दिव्य हिमाचल’ के मंच की सराहना
ऑडिशंस में शामिल सभी प्रतिभागी युवतियों ने उन्हें उपलब्ध करवाए गए इस मंच के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया ग्रुप का धन्यवाद किया। अमरटैक्स इंडस्ट्रीज के सीएमडी ने ऑडिशंस में शामिल सभी प्रतिभागी युवतियों के लिए 500 रुपए का अमरटैक्स वाउचर देकर उनका हौसला बढ़ाया और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही इस मेगा इवेंट में बतौर हास्पिटलिटी पार्टनर होटल वेलवेट क्लाक्र्स एग्जॉटिका जीरकपुर के महाप्रबंधक मनिंदर सिंह सिब्बल ने ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट ‘मिस हिमाचल’ की सराहना करते हुए कहा कि यह देश कि बेटियों के सुनहरे सपनों को उडऩ देने के लिए एक सराहनीय कदम हैं।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App