फ्लाइंग अफसर बने श्रीनयनादेवी के सक्षम चंदेल

By: Feb 3rd, 2025 10:48 pm

श्रीनयना देवी। विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्रीनयना देवी की समीपी पंचायत घवांडल के गांव डडोह के सक्षम चंदेल ने परिवार और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सक्षम चंदेल का चयन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी खडक़बासला (पुणे महाराष्ट्र) के लिए भारतीय वायुसेना में बतौर फ्लाइंग ऑफिसर के लिए हुआ है। सक्षम की इस उपलब्धि से पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

सक्षम चंदेल ने जमा दो तक की पढ़ाई माउंट कार्मल सीनियर सेकेंडरी स्कूल रक्कड़ कॉलोनी ऊना से की है। उनके पिता वीरेंद्र चंदेल गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुठार बीत में प्रधानाचार्य के पद पर कार्यरत हैं तथा माता कुमारी नीलम गणित की लेक्चरर हैं। सक्षम चंदेल के स्वर्गीय दादा भी भारतीय सेना में सेवाएं दे चुके हैं तथा ताया भी भारतीय सेना से सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App