चौगान में सिरमौर प्रीमियर क्रिकेट लीग का शुभारंभ

By: Feb 5th, 2025 12:02 am

डीआईजी रमन कुमार मीणा ने नशे के खात्मे का किया आह्वान, शिलाई पेंथर्स के पंकज ने बनाए 102 रन

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन
ऐतिहासिक चौगान मैदान में सिरमौर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का हिमाचल पुलिस के डीआईजी रमन कुमार मीणा ने शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के आयोजन समिति के आयोजक लाल सिंह ठाकुर व अशोक चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य युवा पीढ़ी को किस प्रकार नशे से दूर रखा जाए तथा खेल मैदान से जोड़ा जाए यह रखा गया है। खेलो भरपूर रहो नशे से दूर, खेलेगा तो खिलेगा युवा की थीम पर आधारित इस प्रतियोगिता पर खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए डीआईजी रमन कुमार मीणा ने कहा कि नशे के विरुद्ध युवा पीढ़ी द्वारा जो खेलों का आयोजन किया जा रहा है वह वास्तव में सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि इस तरह की खेलकूद प्रतियोगिता में हिस्सा लें। उन्होंने कहा कि इससे खिलाड़ी जहां मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहते हैं तो वहीं आपकी सहयोग की भावना भी पैदा होती है।

रमन कुमार मीणा ने युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि वह जिस भी क्षेत्र में जाएं उसे अपना लक्ष्य मानकर आगे बढ़ें। खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए रमन कुमार मीणा ने आयोजकों को बधाई दी। साथ ही नशे के विरुद्ध सिरमौर प्रीमियर लीग द्वारा शुरू किए गए हस्ताक्षर अभियान पर भी हस्ताक्षर करते हुए इस मामले में पुलिस व आम लोगों के सहभागिता का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यदि कहीं पर भी नशे का उपयोग या नशे की तस्करी की जा रही है तो इसकी तुरंत सूचना पुलिस को दी जानी चाहिए। एसएचओ सदर थाना नाहन बृजलाल मेहता आदि उपस्थित थे। लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले मुकाबले में शिलाई पेंथर्स व आरआर गु्रप नाहन के बीच मुकाबला हुआ। शिलाई पेंथर्स ने आठ ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 152 रनों का लक्ष्य रखा, जिसमें शिलाई पेंथर्स के पंकज ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 102 रन बनाकर मैन ऑफ दि मैच का खिताब जीता। शिलाई पेंथर्स ने यह मुकाबला 64 रनों से जीत लिया। दूसरे मुकाबले में यूनिक कम्युनिकेशन सोलन को सोल्जर वैली शालियां ने 69 रनों से हराते हुए जीत दर्ज की। संजू ने 66 रन बनाते हुए मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App