जोत पर हिमपात… रोड बंद

By: Feb 6th, 2025 12:58 am

बर्फ हटाने में जुटी जेसीबी, यातायात ठप होने से लोग परेशान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
पर्यटन स्थल जोत में मंगलवार रात को एक फुट के करीब ताजा बर्फबारी रिकार्ड हुई है। बर्फबारी के कारण जोत मार्ग पर वाहनों की आवाजाही ठप होकर रह गई है। बुधवार सवेरे लोक निर्माण विभाग ने जोत मार्ग से जेसीबी मशीन के सहयोग से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही को सामान्य बनाने के लिए युद्धस्तर पर काम छेड़ ़दिया, लेकिन दोपहर बाद जोत पर बर्फबारी का दौर दोबारा से आरंभ होने के कारण यातायात बहाली का कार्य बंद कर दिया गया है। लोक निर्माण विभाग का दावा है कि मौसम साफ रहने की सूरत में गुरुवार शाम तक जोत मार्ग को छोटे वाहनों की आवजाही के लिए खोल दिया जाएगा। फिलहाल बर्फबारी के कारण जोत मार्ग बंद होने से से इस रूट की निजी व सरकारी बसों को वाया बनीखेत गंतव्य को भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार जोत पर मंगलवार देर शाम से आरंभ हुआ बर्फबारी का दौर बुधवार सवेरे तक जारी रहा। इसके चलते जोत का पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है।

बर्फबारी के बाद जोत में बर्फीली हवाओं के बहने से हाड कंपा देने वाली ठंड के चलते कारोबारियों ने भी अपनी दुकानें बंद कर घर वापिसी की राह पकड़ ली है। इसी बीच बुधवार सवेरे लोक निर्माण विभाग ने जोत मार्ग से बर्फ हटाकर वाहनों की आवाजाही सामान्य बनाने को लेकर काम आरंभ कर दिया। मगर दोपहर बाद मौसम के एक बार फिर से करवट बदलने के साथ ही जोत पर बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया। इस कारण जोत मार्ग पर बुधवार शाम तक यातायात बहाली की संभावना न के बराबर होकर रह गई है। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के कनिष्ठ अभियंता भास्कर सहगल ने बताया कि जोत पर एक फुट के करीब ताजा बर्फ गिरी है। इसके चलते जोत मार्ग पर यातायात ठप होकर रह गया है। जेसीबी मशीनों के सहयोग से बर्फ हटाने का काम जारी है। मगर बर्फबारी का दौर दोबारा से आरंभ होने के चलते अब गुरुवार शाम तक ही जोत मार्ग छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खुल पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App