मनाली मालरोड पर अरसे बाद हिमपात, अटल टनल और जलोड़ी दर्रा बंद, लाहुल में बर्फीला तूफान
दिव्य हिमाचल ब्यूरो—कुल्लू
जिला कुल्लू की पर्यटन नगरी मनाली में जहां लंबे समय के बाद बर्फबारी हुई है, तो वहीं लाहुल-स्पीति भी बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है। ऐसे में सुबह के समय मनाली के मालरोड पर बर्फबारी होता देख सैलानी भी अपने होटल से बाहर निकले और बर्फ के बीच खूब मस्ती करन लगे। इसके अलावा मनाली से अटल टनल सडक़ भी वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया है। अटल टनल में भी डेढ़ फुट से अधिक बर्फबारी हुई है। बीती रात से ही जिला कुल्लू के निचले इलाकों में बारिश हो रही थी, तो वहीं ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हुई है।
उपमंडल बंजार और आनी को आपस में जोडऩे वाला जलोड़ी दर्रा भी बर्फबारी के चलते बंद हो गया है। ऐसे में उपमंडल आनी के लोगों को जिला मुख्यालय आने के लिए अब वाया मंडी होकर पहुंचना होगा। लाहुल-स्पीति में बीते दिनों भी बर्फबारी हो रही थी, लेकिन बीती रात के चलते यहां कई इलाकों में एक फुट से अधिक बर्फ जम गई है और अभी भी बर्फबारी का दौर जारी है। लाहुल घाटी के कई ग्रामीण इलाकों में बर्फीला तूफान भी चल रहा है, जिससे पूरे घाटी कड़ाके की ठंड की चपेट में आ गई है। मनाली की बात करें तो लंबे समय के बाद मनाली के मालरोड व आसपास के इलाकों में बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते अब यहां सैलानियों की संख्या में भी वृद्धि होगी और यहां का मंदा पड़ा पर्यटन कारोबार भी तेज होगा।
लाहुल-स्पीति के एसपी मयंक चौधरी ने बताया कि घाटी में बर्फबारी के चलते वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। ऐसे में बीआरओ के द्वारा सडक़ों से बर्फ हटाने का काम भी शुरू किया जाएगा और उसके बाद ही लाहुल घाटी के भीतरी इलाकों में वाहनों की आवाजाही शुरू हो पाएगी। अटल टनल के समीप भी डेढ़ फुट से अधिक हिमपात हुआ है, जिसके चलते फिलहाल यह टनल वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दी गई है।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App