चंबा में सिस्टम फेल…जाम ही जाम

By: Feb 12th, 2025 12:10 am

शहर में गाडिय़ों के लंबे जाम से लग रही लंबी कतारें, पार्किंग स्थल का काम फाइलों में सिमटा, लोग परेशान

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
चंबा शहर की चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था लोगों के लिए सिरदर्द साबित हो रही है। शहर के विभिन्न हिस्सों में वाहनों के लंबे जाम से लोगों की आवाजाही रिस्की होकर रह गई है। जाम के बोझ से सिकुड़ी शहर की सडक़ों पर कई मर्तबा राहगीर वाहन की चपेट में आकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज पहुंच चुके हैं। शहर की ट्रेफिक व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर पार्किंग स्थल निर्माण की प्रशासनिक कवायद फाइलों व सर्वे के फेर से बाहर नहीं निकल पाई है। विपरीत इसके चंबा उपमंडल में ही औसतन हर माह तीन से चार सौ दोपहिया व चौपहिया वाहन पंजीकृत हो रहे हैं। शहर में वाहनों की दिन- प्रतिदिन बढ़ती भीड़ के बीच पार्किंग स्थलों की कमी अब गंभीर समस्या का रूप लेती जा रही है। पार्किंग स्थलों की कमी से बाहरी राज्यों व जिला के अन्य हिस्से से आने वाले चालकों के प्रतिबंधित हिस्से में वाहन पार्क करने से ट्रेफिक जाम के चलते लोगों को आवाजाही में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

शहर में ट्रैफिक समस्या के हल हेतु ओल्ड बस अड्डे परिसर में मल्टी कांपलेक्स पार्किग स्थल के निर्माण का कार्य की औपचारिकताएं अंतिम चरण में है। इन औपचारिकताओं के संपन्न होते ही मल्टी कांपलेक्स पार्किंग स्थल का निर्माण कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इसके निर्माण से शहर में ट्रैफिक समस्या का स्थाई हल हो जाएगा। इससे पहले एसपी आवास के पास पार्किग स्थल का निर्माण नगर परिषद द्वारा आरंभ किया गया था, लेकिन अदालत से स्टे लगने के कारण यह काम बंद पड़ा है।
नीरज नैयर, सदर विधायक चंबा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App