चिट्टे से लड़ेगी टास्क फोर्स
छातड़ू पंचायत में नशा बेचने आए तो खैर नहीं, सबक सिखाएंगे लोग
दीक्षा ठाकुर- मंडी
मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के अतंर्गत आने वाली छातड़ू में यदि कोई भी तस्कर चिट्टा बेचने आया तो उसकी खैर नहीं। छातड़ू पंचायत द्वारा चिट्टे के विरुद्ध लड़ाई के लिए स्पैशन टास्क फोर्स तैयार की गई। इस फोर्स में युवाओं और महिलाओं को जोड़ा गया है। यदि पंचायत में कोई भी तस्कर चिट्टा बेचने के इरादे से आता है या फिर पंचायत में कहीं भी युवा नशा लेते पाए जाते हैं, तो यह फोर्स इस बात की जानकारी पंचायत द्वारा बनाए गए व्हाट्सएप गु्रप में देती है। जिसके बाद यह फोर्स इन व्यक्ति को मौके पर धर दबोचती है। दबोचना ही काफी नहीं। इन लोगों का पंचायत द्वारा सेवा पानी भी किया जाता है। इसके साथ विडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी जाती है, ताकि दूसरी बार यह तस्कर, तस्करी की हिम्मत ना जुटा सके। जिसके बाद इन तस्करों को टास्क फोर्स द्वारा पुलिस के हवाले किया जाता है।
क्षेत्र में फैल रहा नशा परिजनों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है। आए दिन क्षेत्र में कोई ना कोई घटना सुनने को मिलती है। बल्ह में ना जाने चिट्टे ने कितने ही घर बर्बाद कर दिए हैं। युवाओं को नशे की गर्त से बचाने के लिए पंचायत की प्रधान और पूर्व प्रधान बलराज चौधरी द्वारा यह अभियान शुरू किया गया है। छातड़ू पंचायत क ी प्रधान और पूर्व प्रधान बलराज चौधरी ने बताया कि चिट्टा आज समाज के लिए जहर बन चुका है , इस धीमे जहर से हमारी पंचायत भी अछूती नहीं है। जिस कारण युवाओं को नशे की गर्त से बचाने के लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई है, जो पंचायत में तस्करों की धरपकड़ कर पुलिस के हवाले करती है। वहीं व्हाट्सऐप गु्रप के माध्यम से ऐसे तस्करों और नशेडिय़ों की जानकारी सांझा की जाती है, जिसके बाद इन्हें पकड़ा जाता है। अब तक चार ऐसी टोलियों का पर्दाफाश किया जा चुका है। एचडीएम
नशा करते बेटे की पिता ने की खूब की धुनाई
स्थानीय लोगों द्वारा जब चार युवकों को नशा करते पकड़ा तो लोग आक्रोश में आ गए। वहीं इस दौरान स्पेशल टास्र्क फोर्स में शामिल पिता ने जब बेटे को इस हाल में देखा तो लोकलाज की परवाह ना करते हुए खुद ही बेटे की धुलाई कर डाली। वहीं पिता के आपा खोने पर स्थानीय लोगों के उन्हें रोका और शांत करवाया। पिता का दर्द देखते ही बनाता था। बेटा नशे की गर्त में चला गया है। पिता द्वारा रोजगार के लिए गाड़ी खरीदकर दी गई, लेकिन फिर भी बेटा रास्ते पर नहीं आया।
अब तक चार टोलियों की हुई धरपकड़
छातड़ू पंचायत द्वारा बनाई गई टास्क फोर्स द्वारा अब तक चार ऐसी टोलियां पकड़ी गई हैं। इन टोलियों के बारे पंचायत को इसी व्हाट्सएप के माध्यम से पता चला और फोर्स द्वारा इन्हें पकडऩे के लिए जाल बिछाया गया। सभी टोलियों की खूब खातिरदारी की गई। उसके बाद पुलिस के हवाले किया गया। वहीं ताजा मामले में फिर इस टास्क फोर्स द्वारा एक टोली को पकड़ा गया था। इस टोली में एक मुख्य स्पलायर था, जो मौके से भाग खड़ा हुआ लेकिन अन्य तीन को मौके पर ही दबोचा गया। इन तीन से एक इंजेक्शन भी बरामद हुआ। जिसपर लोग आग बबूला हो गए और उनकी खूप पिटाई कर डाली। वहीं पुलिस को सूचित करने पर पुलिस भी मौके पर पंहुची और स्थानीय युवक के घर की तलाशी ली गई। लेकिन घर पर तलाशी ली गई तो फ्वाइल पेपर के अलावा कुछ नहीं मिला।
Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also, Download our Android App or iOS App